अंबानी परिवार के जश्न में सुबह 3 बजे तक नाचे अक्षय कुमार, अनंत-राधिका के लिए तोड़ा रुटीन
मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट अपने प्री-वेडिंग को लेकर चर्चा में हैं। कुछ दिन पहले जामनगर में दोनों की तीन दिवसीय प्री-वेडिंग का फंक्शन हुआ था, जिसमें देश और दुनिया के कई दिग्गज नजर नजर आए थे।
अंबानी परिवार के शाही समारोह का हिस्सा बने अक्षय कुमार
अंबानी परिवार के इस शाही समारोह का हिस्सा बी-टाउन के कई बड़े सितारे बने। पार्टीयों से दूर रहने वाले एक्टर अक्षय कुमार अंबानी परिवार के इस इवेंट का हिस्सा बने। वहीं, अब एक्टर ने इसे लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं।
अक्षय कुमार ने कही ये बात
अक्षय कुमार ने कहा, ‘मैंने अपनी परफॉर्मेंस वहां सुबह 3 बजे दी। पार्टी बहुत शानदार थी। अंबानी परिवार इतना इज्जत और प्यार देता है, जिसका क्या कहना।’ बातचीत के दौरान उन्होंने आगे कहा, ‘हर किसी को वो लोग अच्छा और स्पेशल महसूस कराते हैं। अनंत और राधिका दोनों ही शानदार होस्ट हैं। मेरी यही प्रार्थना है कि दोनों की झोली खुशियों से भरें।’
अक्षय कुमार का वीडियो सामने आया है, जिसमें वो ढोल बजाते दिखाई दे रहे हैं। खिलाड़ी कुमार ने यहां अपने कई सुपरहिट गानों पर जमकर डांस भी किया। बता दें कि अक्षय अपने रुटीन के पक्के हैं। एक्टर सुबह 4 बजे उठ जाते हैं और रात को 9 बजे तक सो जाते हैं। ऐसे में अंबानी परिवार की खुशी में शामिल होने के लिए उन्होंने अपने रुटीन को बदला और सुबह 3 बजे तक अपनी परफॉर्म दी है।