अजय देवगन बनेगे फिर से बॉलीवुड king , शैतान movie बनाएंगी new रिकॉर्ड

अजय देवगन बनेगे फिर से बॉलीवुड king , शैतान movie बनाएंगी new रिकॉर्ड 

बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन लगातार इन दिनों फिल्मों की शुटिंग कर रहे हैं। कुछ महीनों पहले उन्होंने रोहित शेट्टी की निर्देशन में बनी फिल्म सिंघम अगेन की शुटिंग शुरू करी थी और हाल ही में इसका शुटिंग खत्म करी हैं। सिंघम की शुटिंग खत्म होते ही अजय ने अपनी नई फिल्म रेड 2 की शुटिंग शुरू कर दी हैं। 6 जनवरी से अजय ने रेड 2 की शुटिंग शुरू करी हैं।

अजय लगातार फिल्मों की शुटिंग कर रही हैं। और इस साल उनकी लगातार कोइ फिल्में रिलीज भी होनेवाली हैं। फिल्मों के शुटिंग के बीच आज अजय ने अपनी हॉरर फिल्म शैतान का रिलीज डेट भी घोषणा कर दी हैं। अजय ने अपनी हॉरर फिल्म शैतान का एक पोस्टर शेयर करी हैं।

पोस्टर शेयर करते हुए अजय ने बताया कि फिल्म इसी साल 8 मार्च को रिलीज होनेवाली हैं। बता दे अजय की फिल्म शैतान गुजराती सुपर नैचुरल हॉरर थ्रिलर फिल्म वश का रीमेक हैं। गुजराती फिल्म वश की कहानी एक पारिवारिक व्यक्ति अथर्व के इर्द-गिर्द घूमती है, जो प्रताप नाम के एक अजनबी व्यक्ति के काले जादू में फंस जाता है।

अब इस फिल्म के रीमेक शैतान में भी काले जादू देखने को मिलनेवाला हैं। काले जादू से दर्शकों को डराते हुए दिखेंगे अजय देवगन। बता दे अजय की फिल्म शैतान में आर माधवन और ज्योतिका भी अहम रोल दिखेंगे।

Credit 👉 Bollywood Update Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *