अयोध्या में खुलेगा KFC
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद भक्तों की भीड़ बढ़ गई है। देश के कोने-कोने से लाखों लोग रोजाना रामलला के दर्शन के लिए आ रहे हैं। बड़े-बड़े बिजनेसमैन और कारोबारियों की नजर अयोध्या पर है। अमेरिकी फास्ट फूड की दिग्गज कंपनी केएफसी (kentucky Fried Chicken) भी अयोध्या में अपनी दुकान खोलना चाहती है। केएफसी चिकन के लिए फेसम है।
मांस-मदिरा मुक्त घोषित है अयोध्या
राम नगरी को मांस-मदिरा मुक्त घोषित किया गया है। यहां ना तो कोई शराब और मांस बेच सकता है और ना ही कोई पी या खा सकता है। अयोध्या में दोनों पर रोक है। डोमिनोज की सफलता के बाद अयोध्या के एक अधिकारी ने केएफसी का एक आउटलेट खोलने का संकेत दिया है। उन्होंने कहा कि केएफसी को शर्त के आधार पर रेस्टोरेंट खुलने की अनुमति मिल सकती है।
KFC को जमीन देने के लिए तैयार है सरकार
एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि हम केएफसी को जमीन देने के लिए तैयार हैं, लेकिन केएफसी के रेस्टोरेंट में सिर्फ शाकाहारी चीजें ही बिकेंगी। उन्होंने केएफसी का स्वागत करते हुए कहा कि सिर्फ एक ही प्रतिबंध है कि केएफसी के रेस्टोरेंट में मांसाहारी खाना नहीं परोसा जाना चाहिए।
केएफसी क्या है
केंटुकी फ्राइड चिकन (KFC) एक रेस्टोरेंट हैं, जहां फास्ट फूड मिलता है। चिकन के लिए केएफसी काफी प्रसिद्ध है। यूएस के राज्य केंटुकी में केएफसी का हेड ऑफिस है। अगर फास्ट फूड की बिक्री के आधार पर देखें तो मैकडॉनल्ड्स के बाद केएफसी दुनिया की दूसरी बड़ी कंपनी है।