अयोध्या श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा पर क्या बोले मोदीजी: – Ram mandir ayodhya
दोस्तों 22 जनवरी को सभी भारतीयों के लिए एक शुभ दिन माना जा रहा हैं सभी को इस दिन का बेसब्री से इंतजार हैं, आपको बता दे कि 22 जनवरी को हमारे प्रभु श्री राम जी का अयोध्या धाम में प्राण प्रतिष्ठा हैं और सभी लोग धूम धाम से तैयारियां क़र रहे हैं |
दोस्तों ने इस प्राण प्रतिष्ठा में पूरी कांग्रेस पार्टी ने जाने से मना क़र दिया हैं और कुछ लोगो का कहना हैं कि कांग्रेस मोदी पे जो गुस्सा हैं वो राम जी के मंदिर नहीं जाके निकाल रही हैं |
आप सभी को बता दे कि मोदीजी ने राम जी कि प्राण प्रतिष्ठा के बारे में क्या बोला हैं
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में केवल 11 दिन ही बचे हैं।मेरा सौभाग्य है कि मैं भी इस पुण्य अवसर का साक्षी बनूंगा।प्रभु ने मुझे प्राण प्रतिष्ठा के दौरान, सभी भारतवासियों का प्रतिनिधित्व करने का निमित्त बनाया है।इसे ध्यान में रखते हुए मैं आज से 11 दिन का विशेष अनुष्ठान आरंभ कर रहा हूं।मैं आप सभी जनता-जनार्दन से आशीर्वाद का आकांक्षी हूं।इस समय, अपनी भावनाओं को शब्दों में कह पाना बहुत मुश्किल है, लेकिन मैंने अपनी तरफ से एक प्रयास किया हैं |
यह बात मोदीजी ने अपने twitter पे twit की हैं https://x.com/narendramodi?s=21