आमिर खान का दामाद नूपुर निक्कर और बनियान पहनकर बारात लेकर पहुंचा: – Amir khan daughter’s husband
आमिर खान का दामाद नूपुर निक्कर और बनियान पहनकर बारात लेकर पहुंचा। सबको ऐसा लग रहा था जैसे आमिर की लाडली की शादी ग्रैंड तरीके से होगी।
लेकिन यहां पर एक अलग ही नजारा देखने को मिला। करीब 8 किलोमीटर की रनिंग करने के बाद नूपुर आमिर से उनकी बेटी का हाथ मांगने आए।
सोशल मीडिया पर जिस किसी ने भी उनके दामाद को बनियान पहने देखा तब सभी लोग उनका जमकर मजाक बनते नजर आए। हालांकि यह शादी कोर्ट मैरिज के तहत हुई है और 8 तारीख को एक बार फिर से आमिर की लाडली उदयपुर में दुल्हनिया बनेगी जहां पर नूपुर धूमधाम के साथ बारात लेकर आएंगे।