आमिर खान ने बताया कैसी फिल्म होगी ‘सितारे जमीन पर’, रिलीज डेट का भी कर दिया ऐलान
पिछले साल में अपनी नई फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ का ऐलान किया था. कुछ दिनों पहले उन्होंने फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है. अब आमिर खान ने खुद खुलासा किया है कि वह अपनी इस फिल्म को सिनेमाघरों में कब रिलीज करेंगे और फिल्म की थीम क्या है.
सुपरस्टार आमिर खान इन दिनों अपने प्रोडक्शन में बनी फिल्म ‘लापता लेडीज’ को लेकर चर्चा में हैं. इस मूवी को उनकी एक्स वाइफ किरण राव ने डायरेक्ट किया है. इस बीच आमिर खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है. साथ ही उन्होंने ये भी खुलासा किया कि वह इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर चुके हैं.
इवेंट में आमिर खान ने एक्स वाइफ किरण राव के साथ शिरकत की. इस दौरान एक्टर ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ को लेकर भी बात की. आमिर खान ने कहा, ‘मैं पिछले हफ्ते अपनी फिल्म की शूटिंग शुरू कर चुका हूं. हम मूवी को इस साल क्रिसमस पर रिलीज करने की कोशिश में लगे हुए हैं.
तारे जमीन ने आपको रुला दिया था लेकिन सितारे जमीन पर आपको खूब हंसाएगी. प्रसन्ना इसका निर्देशन कर रहे हैं और ये एक एंटरटेनिंग फिल्म है.’