एयरलाइंस के काले सच से पर्दा उठाती करीना-तब्बू की ‘Crew’, कृति की अदाओं ने जीता दर्शकों का दिल

करीना कपूर, कृति सेनन और तब्बू की फिल्म क्रू ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है, आइए जानते हैं कि फिल्म की कहानी कैसी है।

ग्लैमरस लाइफ की बात करें तो वो दूर से देखने में जितनी चकाचौंध भरी लगती है उतनी ही स्ट्रगल से भरी हुई भी होती है। जहां कुछ लोग सक्सेस पा जाते हैं, वहीं कुछ ऐसे भी होते हैं जिन्हें असफलता हाथ लगती है। ऐसे में कई बार फेल हो चुके लोग गलत रास्तों पर निकल पड़ते हैं। अब जो भी वुमैन सेंट्रिक फिल्में बन रही हैं, वो सिर्फ मनोरंजन के लिए नहीं बन रहीं। उनके पीछे कोई न कोई गंभीर मुद्दा जरूर छिपा होता है। इसमें भी एयरहोस्टेस के स्ट्रगल को दिखाया गया है। हां ये जरुर है कि फिल्म आपको बोर नहीं होने देगी। अब जिसमें कॉमेडी के साथ ग्लैमर का तड़का भी लगा हो भला वो मजेदार कैसे न हो।

अब इन बॉलीवुड की तिकड़ी करीना कपूर ( Kareena Kapoor), कृति सेनन (Kriti Sanon) और तब्बू (Tabu) की फिल्म को देखने के लिए थिएटर जाना तो बनता ही है, हां उससे पहले हमारा रिव्यू जरूर पढ़ लें, फिर मत कहना कि पहले बताया नहीं।

कैसी है फिल्म की कहानी?

बात मूवी की कहानी की करें तो ये बहुत ही मजेदार है। तीन हसीनाएं जो एक फ्लाइट सुपरवाइजर होती हैं के इर्द गिर्द घूमती है। गीता सेठी (तब्बू), सीनियर फ्लाइट अटेंडेंट जैस्मिन राणा (करीना कपूर) और जूनियर फ्लाइट अटेंडेंट दिव्या बाजवा (कृति सेनन) कोहिनूर एयरलाइंस में एयर होस्टेस होती हैं। हालांकि इन तीनों के इस लाइन में आने के पीछे कोई न कोई मजबूरी होती है, लेकिन इनका स्ट्रगल खत्म नहीं होता। दरअसल एयरलाइन कंपनी बैंक करप्ट हो जाती है, जिसकी वजह से इन्हें 3 महीने की सैलरी नहीं मिलती।

Anaganaga O Athidhi Movie link – click

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *