ओटीटी पर आते ही छा गया ‘महाराजा’, नेटफ्लिक्स पर नंबर वन पर पहुंची विजय सेतुपति की फिल्म…
साउथ सुरस्टार विजय सेतुपती की फिल्म ‘महाराजा’ ने आखिरकार ओटीटी पर दस्तक दे दी है। महाराजा नेटफ्लिक्स पर हिंदी में भी रिलीज हो गई है और रिलीज होते ही इस फिल्म ने कमाल कर दिया है।
विजय सेतुपति भारतीय सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली और सफल नामों में से एक हैं। साउथ सुपरस्टार वर्तमान में ‘महाराजा’ में दिखाई दे रहे हैं। फिल्म में वह मुख्य भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं। महाराजा विजय सेतुपति की 50वीं फिल्म है, जो पिछले दिनों सिनेमाघरों में धमाल मचा रही थी और अब इस शानदार फिल्म ने ओटीटी पर भी दस्तक दे दी है। बेहतरीन कहानी और विजय सेतुपति की दिलचस्प एक्टिंग के चलते ये फिल्म शुरुआत से ही चर्चा में बनी हुई थी। ये फिल्म 14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और रिलीज के अब करीब 1 महीने बाद इसने ओटीटी पर दस्तक दी है।
14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी महाराजा
खास बात तो ये है कि भले ही ये फिल्म करीब 1 महीने बाद ओटीटी पर रिलीज हुई है, लेकिन इसे दर्शकों से इतना जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है कि ये देखते ही देखते ओटीटी पर नंबर वन पर ट्रेंड कर रही है। विजय सेतुपति स्टारर महाराजा ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की गई है और अब स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर ट्रेंडिंग लिस्ट में नंबर वन पर है। फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी में भी उपलब्ध है, जिसके चलते हिंदी भाषी दर्शक काफी खुश हैं।
महाराजा की कहानी
विजय सेतुपति स्टारर ‘महाराजा’ की कहानी सैलून चलाने वाले एक शख्स के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसका नाम महाराजा है। फिल्म में विजय सेतुपति महाराजा के किरदार में हैं। उसकी और उसकी बेटी लक्ष्मी की जिंदगी चैन से गुजर रही होती है कि तभी कुछ ऐसा होता है कि देखते ही देखते महाराजा थाने पहुंच जाता है। महाराजा की बेटी गायब हो गई है, जिसे ढूंढने के लिए वह थाने पहुंचता है। लक्ष्मी किसके पास है, उसे किसने गायब किया है, उसके साथ क्या हुआ है? महाराजा बस हर वक्त अपनी बेटी की खोज में है। और यही महाराजा का कहानी है।
विजय सेतुपति के करियर की 50वीं फिल्म है महाराजा
राइटर-डायरेक्टर नितिलन स्वामीनाथन ने फिल्म की कहानी को जिस तरह से बुना है और दर्शकों को परोसा है वह बेमिसाल है। फिल्म में उन्होंने ऐसे ट्विस्ट डाले हैं जो हर पल इसके सस्पेंस को बरकरार रखते हैं। उन्होंने इस फिल्म के जरिए जिस तरह डायरेक्शन का कमाल दिखाया है, वह वाकई शानदार है। इस फिल्म की खासियत ये है कि इसमें कुछ भी स्वाभाविक नहीं है। बता दें, महाराजा विजय सेतुपति के करियर की 50वीं फिल्म है और इस फिल्म के साथ उन्होंने ये साबित कर दिया है कि एक्टिंग के मामले में वह नंबर वन हैं और उनसे ये जगह छीन पाना किसी के लिए भी नामुमकिन है।
Mirzapur S03 All episode – click here