करीना कपूर और दिलजीत दोसांझ का ‘नैना’ गाना इस दिन होगा रिलीज, टीजर ने बढ़ाई फैंस की धड़कनें
करीना कपूर कृति सेनन और तब्बू स्टारर फिल्म Crew पर्दे पर धमाल मचाने के लिए एकदम तैयार है। टीजर रिलीज के बाद मेकर्स ने फिल्म के पहले गाने का टीजर भी आउट कर दिया है। गाना कब रिलीज होगा इसकी तारीख भी सामने आ गई है। इस गाने में करीना कृति और तब्बू के साथ-साथ दिलजीत का भी स्वैग दिखेगा।
रिया कपूर और एकता कपूर निर्मित फिल्म क्रू इन दिनों चर्चा में है। हिंदी सिनेमा की तीन खूबसूरत अभिनेत्रियां करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan), तब्बू (Tabu) और कृति सेनन (Kriti Sanon) एक साथ पर्दे पर अपना जलवा दिखाएंगी।
सामने आए ‘नैना’ गाने के टीजर में नियॉन कलर की ड्रेस में करीना कपूर का कातिलाना अवतार देखने को मिल रहा है। अभिनेत्री की मदमस्त अदाएं फैंस का दिल धड़काने के लिए काफी हैं। इसे शेयर करते हुए बेबो ने कैप्शन में लिखा, “सभी पैसेंजर्स ध्यान दें। इस साल का सबसे हॉट ट्रैक यहां है। नैना सॉन्ग कल आएगा।” इस गाने को फराह खान ने डायरेक्ट किया है।