‘कहीं ब्लाउज फट ना जाए’… Arti की संगीत नाइट में बुरी तरह ट्रोल rashmi

मशहूर टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह 25 अप्रैल को बिजनेसमैन दीपक चौहान के साथ शादी के बंधन में बनने वाली हैं। उनकी शादी की सेरेमनी शुरू हो गई हैं। 23 अप्रैल को दिन में आरती सिंह का मेहंदी का फंक्शन था और 23 की रात को ही संगीत सेरेमनी थी। इस दौरान आरती सिंह बेहद खूबसूरत लग रही थी। उन्होंने अपने संगीत सेरेमनी में जमकर डांस भी किया। आरती की संगीत सेरेमनी को ग्रैंड लेवल पर किया गया था, जिसमें टेलीविजन के कई बड़े सितारे भी पहुंचे। इन्हीं में से एक थी टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई। रश्मि देसाई ने जब इस इवेंट में शिरकत की तो पैपराजी खुद को उनकी तस्वीरें और वीडियोज से लेने से नहीं रोक पाए। लेकिन रश्मि देसाई अपनी आउटफिट की वजह से अब सोशल मीडिया पर काफी ट्रॉल हो रही हैं। चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला।

एक्ट्रेस रश्मि देसाई जब मंगलवार की रात अपनी फ्रेंड और एक्ट्रेस आरती सिंह के सितारों से सजे संगीत नाइट में पहुंची तो वे बेहद उत्साहित नजर आईं। लेकिन अपने फैंस को उन्होंने बुरी तरह से निराश किया। जी हां, इस फंक्शन में रश्मि देसाई ने भारी भरकम लहंगा पहना हुआ था जिसे वह चाहकर भी ठीक से संभाल नहीं पा रही थीं। इस लहंगे की वजह से रश्मि देसाई को वॉक करना मुश्किल हो रहा था। इतना ही नहीं, बिग बॉस 13 फेम रश्मि रोज गोल्ड लहंगा में बेशक खूबसूरत लेकिन रश्मि देसाई को यह फिट नहीं आ रहा था। उनके ब्लाउज को लेकर भी ट्रोलर्स ने खूब कमेंट किए हैं

ट्रोलर्स ने कहा कि बेशक आपका वजन अधिक है इसमें कोई परेशानी नहीं है लेकिन आपको अपने बॉडी के हिसाब से आउटफिट पहनना चाहिए। आप ऐसे अनकंफरटेबल कपड़े कैसे पहन सकते हैं जो ठीक से बंद भी ना हो। वहीं एक यूजर ने लिखा, ऐसी ड्रेस क्यों पहनते हो जो संभाले नहीं संभलती। एक अन्य ने कहा ऐसा लग रहा है जैसे ब्लाउज फटने वाला है। इस तरह से रश्मि देसाई को उनके वजन, आउटफिट और खुले बटन वाले ब्लाउज को लेकर कई भद्दे कमेंट्स भी आए हैं। हालांकि इस भारी भरकम लहंगे में भी रश्मि देसाई कैमरे के आगे मुस्कुराती हुई दिखीं। बता दें, म्यूजिक सेरेमनी में रश्मि देसाई अपनी मां के साथ आई थीं।

Darbar Movie in Hindi – Click

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *