जैकलीन फर्नांडिस को एक बार फिर ठग सुकेश चंद्रशेखर ने लिखा लव-लेटर.
बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस इन दिनों अपनी फिल्मों से ज्यादा ठग सुकेश चंद्रशेखर को लेकर चर्चा में छाई रहती हैं। आए दिन सुकेश जैकलीन फर्नांडिस के लिए जेल से लव-लेटर भेजते हैं और जमकप एक्ट्रेस पर प्यार लुटाते हैं। सुकेश चंद्रशेखर ने एक बार फिर जैकलीन के लिए वेलेंटाइन डे लेटर लिखा है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आ गई है। इस लेटर में सुकेश जैकलीन के लिए काफी कुछ कहते नजर आ रहे हैं और इसके साथ ही उन्होंने एक्ट्रेस के लिए एक स्पेशल सॉन्ग भी डेडिकेट किया है। यहां जानिए सुकेश ने लेटर में क्या लिखा?
बेबी.. मैं आपको बहुत प्यार करता हूं
सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन फर्नांडीज को वेलेंटाइन डे विश करते हुए लेटर में अपनी दिल की बात बताते हुए लिखा- ‘मैं आपको वेलेंटाइन डे के इस खूबसूरत और स्पेशल दिन पर कहता हूं कि मैं आपको पागलों की तरह प्यार करता हूं और आप मेरे दिल के धड़कन की वजह हैं। वैलेंटाइन्स वीक के पहले दिन से हर सेकंड मैंने आपको बहुत याद किया, मैं केवल आपके बारे में सोचता रहा हूं। यह हमारा दूसरा वैलेंटाइन है जो हम एक-दूसरे से बहुत दूर है लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। यह हमारा साल है, जो हमारे चारों ओर की सभी निगेटिविटी और बाधाओं को तोड़ने वाला है।’
मुझे आपके खिलाफ उकसाया गया’
सुकेश चंद्रशेखर ने लेटर में आगे लिखा- ‘एक और बात, जो इस दौरान हमारे बीच कुछ चीजें हुई, उस दौरान बहुत से लोग जिन्हें हम जानते थे। वे हमारे बीच चीजों को गलत होते देखकर मजे ले रहे थे, खासकर वो जिसे मैं “गोल्ड डिगर” बुलाता हूं वो हमारे मजे ले रहा था और नाच रहा था। उसने मुझे इनडायरेक्टली एक संदेश भी भेजा, मुझे आपके खिलाफ उकसाया, लेकिन ऐसा लगता है कि गोल्ड डिगर को इस बात का एहसास नहीं था कि मैं उन लोगों में से नहीं हूं जिन्हें वह जानती है कि बहक जाए।’