द बुल’ के लिए 3.5 घंटे की कड़ी ट्रेनिंग कर रहे सलमान खान, बदली डाइट
सलमान खान ने फिल्म ‘द बुल’ का ऐलान किया था. इसमें सुपरस्टार को एकदम अलग रोल में देखा जाने वाला है. मूवी में वो एक पैरामिलिट्री अफसर का रोल निभाने वाले हैं. ऐसे में बताया जा रहा है कि एक्टर अपने इस रोल की तैयारी और ट्रेनिंग को सही रखने में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं.
रोजाना 3.5 घंटे की ट्रेनिंग ले रहे हैं सलमान?
फिल्म से जुड़े एक सूत्र के मुताबिक, ‘सलमान खान ब्रिगेडियर फारुख बुल्सारा का किरदार निभाएंगे, जिन्होंने 1988 में मालदीव में ऑपरेशन कैक्टस की आगुवाई की थी. वह अपकमिंग धर्मा प्रोजेक्ट में एक पैरामिलिट्री ऑफिसर होंगे, जिसकी शूटिंग फरवरी में शुरू होगी. फिल्म में ब्रिगेडियर बुलसारा का किरदार निभाने के लिए सुपरस्टार को कड़ी फिजिकल ट्रेनिंग से गुजरना पड़ रहा है.’ कहा जा रहा है कि किरदार में पूरी तरह से ढलने के लिए सलमान खान रोजाना 3.5 घंटे की ट्रेनिंग ले रहे हैं. इसके साथ ही सोर्स ने बताया कि उनकी डाइट में मामूली बदलाव भी किए गए है.
धर्मा प्रोडक्शन बना रही ‘द बुल’
सलमान खान की फिल्म ‘द बुल’ को विष्णु वर्धन डायरेक्ट करेंगे। इससे पहले विष्णु वर्धन ने सुपर हिट फिल्म ‘शेरशाह’ को निर्देशित किया था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पहले ‘द बुल’ को कोई और प्रोडक्शन हॉउस बनाने वाला था, जिसमें शाहिद कपूर की होने की बात कही गई थी। अब इस फिल्म का निर्माण ‘धर्मा प्रोडक्शन’ कर रही है और इसमें सलमान खान अहम भूमिका निभाएंगे।