नफरत थी मोदी से निकाली राम जी पर: – क्यू कांग्रेस ने राम प्राण प्रतिष्ठा में जाने से किया मना?
दोस्तों आपको बता दे कि कांग्रेस सरकार ने 22 जनवरी को होने वाले अयोध्या में राम मंदिर में भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा में जाने से इनकार कर दिया हैं इस पे iAS सूर्य प्रताप जी ने बोला कि नफरत कांग्रेस को मोदी जी से थी और उन्होंने निकाली राम जी पर हैं
कुछ YT दुकानदार ये सवाल उठा रहे हैं कि आधे अधूरे मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा नहीं हो सहती।
जब 1986 में ताला खुला था और नई मूर्तियाँ टेंट में स्थापित की गयीं थी, ये वो भूल गए।
गाँव देहात में बरगद या पीपल के पेड़ के नीचे दो ईंटा लगा कर हनुमान जी, शिवलिंग या ग्राम देवता को स्थापित किया जाता है, तो क्या वहाँ भगवान जी नहीं विराजते?
ग़रीब के घर में कागज़ या दीवार पर देवी-देवता का चित्र बनाकर पूजा की जाती है तो वहाँ भगवान नहीं पधारते?
अयोध्या में जाकर देखिए, राममंदिर आने वालों में या परिक्रमा पर जाने वालों में, गुड-सत्तू की पोटली वाले ग़रीब ग़ुरबा ही अधिक आते हैं।
ये शबरी के राम हैं, ये जनमानस के राम हैं, जन जन के प्रिय राम हैं इन्हें आडंबरों में मत बाँधो, ग़रीब से दूर न करो।
..एक बात और, ‘सब दिन राम के’,
चाहे कोई भी दिन हो, प्राण प्रतिष्ठा का।
राम जी तो आयेंगे।
Credit – https://x.com/suryapsingh_ias?s=21