प्रियंका चोपड़ा ने पति और बेटी पर लुटाया प्यार
बॉलीवुड की ‘देसी गर्ल’ प्रियंका चोपड़ा ग्लोबल स्टार बन चुकी हैं. अब एक्ट्रेस ने पति निक जोनास और बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनास के साथ अपनी कुछ फोटोज़ की झलक दिखाई. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि उनका फॉरएवर वैलेंटाइन कौन हैं. प्रियंका चोपड़ा की फैमिली फोटोज़ इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही हैं.
चोपड़ा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर फैमिली के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियोज़ पोस्ट करती रहती हैं. वैलेंटाइंस डे के एक दिन बाद प्रियंका चोपड़ा ने कुछ खास तस्वीरों की झलक दिखाई है, जिसमें उनके साथ पति निक जोनास (Nick Jonas) और बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनास (Malti Marie Chopra Jonas) नजर आ रहे हैं.
पहली तस्वीर में प्रियंका और निक दिख रहे हैं. उन्होंने एक वीडियो भी पोस्ट किया है, जिसमें निक गिटार बजाते हुए नजर आ रहे हैं. प्रियंका ने बेटी मालती की एक फोटो भी शेयर की है. वह रेड एंड व्हाइट आउटफिट में बहुत प्यारी लग रही हैं.