फेमस फैशन इन्फ्लुएंसर का 30 साल की उम्र में निधन…

मशहूर फैशन इन्फ्लुएंसर सुरभि जैन (Surbhi Jain) का महज 30 साल की उम्र में निधन हो गया। इस खबर उनके चाहने वालों का दिल टूट गया है, वो सभी गमगीन हो गए हैं। सुरभि की मौत ओवेरिनयन कैंसर की वजह से हुई है। वो लंबे समय से इस बीमारी से जूझ रही थीं। पहली बार तीन साल पहले सुरभि ने इस बीमारी से निजात पाने के लिए सर्जरी करवाई थी। वहीं बीते महीने से उनकी तबीयत फिर से खराब हो गई थी। जिंदगी और मौत की लड़ाई से जंग लड़ते हुए फैशन इन्फ्लुएंसर की छोटी सी उम्र में मौत हो गई।

आखिरी दिनों में बहुत खराब हो गई थी हालत

सुरभि जैन को पहली बार तीन साल पहले ओवेरिनयन कैंसर हुआ था। इसका इलाज करवाते हुए उन्होंने सर्जरी करवा ली थी। अब एक बार फिर से उन्हें इस बीमारी ने अपनी गिरफ्त में ले लिया।

सुरभि की हालत इतनी खराब हो गई थी कि उन्होंने आखिरी दो महीने अस्पताल में ही बिताए। अपने आखिरी पोस्ट में उन्होंने लिखा था कि पिछेले दो महीने से वो हॉस्पिटल में हैं, उनका खाना खाना भी बंद हो गया है। नाक मं एक ट्यूब लगी है , जिससे वो आईवी पर हैं। ये उनके लिए बहुत मुश्किल था।

बता दें कि ओवेरियन कैंसर को यूट्रस कैंसर या अंडाशय का कैंसर भी कहते हैं। यह कैंसर होने पर अंडाशय में छोटे-छोटे सिस्ट बन जाते हैं।

Jailer Movie in Hindi – Click

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *