‘बबीता जी’ नहीं ये है ‘टप्पू’ का असली प्यार, पोस्ट शेयर कर किया इजहार

टीवी के पॉपुलर कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ फेम मुनमुन दत्ता और राज अनादकट इन दिनों सुर्खियों में छाए हुए हैं। बीते दिनों ऐसे खबरें सामने आई थीं कि दोनों ने सगाई कर ली है। हालांकि, इन खबरों को मुनमुन दत्ता ने सिरे से खारिज किया था और इन्हें बेबुनियाद बताया था।

इस बीच मुनमुन दत्ता और राज अनादकट ने सोशल मीडिया पोस्ट शेयर कर इन अफवाहों पर विराम लगाया है। हाल ही में एक वीडियो शेयर कर ‘टप्पू’ यानी राज अनादकट ने इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि उनका असली प्यार कौन है?

पोस्ट शेयर करते हुए राज अनादकट ने क्रिकेट के प्रति अपना प्यार दिखाया है। वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘यह कितना शानदार मैच था, चेन्नई सिंगम्स, आईएसपीएल में अपने शानदार प्रदर्शन से इसे हासिल किया। अपने शानदार वाइब्स के साथ हर पल का आनंद लिया ibis india।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *