बिना कपड़ों के ऑस्कर स्टेज पर पहुंचे John Cena

ऑस्कर अवॉर्ड एक ऐसा शो है जो न सिर्फ बेस्ट फिल्मों को अवॉर्ड देने के लिए जाना जाता है। बल्कि कई अन्य विवादों की वजह से भी चर्चा में रहता है। कभी भाई संग लिप-लॉक तो कभी स्टेज पर थप्पड़ कांड अब तो हद ही हो गई जब जॉन सिना बिना कपड़ों के ही मंच पर पहुंच गए। जी हां, WWE के रेसलर और एक्टर जॉन सीना (John Cena) के ऐसे न्यूड हो ऑस्कर के मंच पर आ शो को रिप्रेजेंट करने से सामने बैठी ऑडियंस चौंक गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। लोगों ने तो वायरल वीडियो के कमेंट बॉक्स में अपने अतरंगी कमेंट्स भी करने शुरू कर दिए हैं।

दरअसल ऑस्कर 2024 के मंच पर फेमस एक्टर और रेस्लर बिना कपड़ों के ही मंच पर आ गए। उनके इस तरह से आने से सामने बैठी ऑडियंस हैरान हो गई। उनके इस तरह मंच पर आने के पीछे की एक वजह थी, और वो ये थी कि जॉन ने इस स्टाइल में ऑस्कर में कॉस्ट्यूम बेस्ट डिजाइन के अवॉर्ड नॉमिनेट करना था। जैसे पहले के समय में लोग बहुत कम कपड़े पहनते थे, वैसे ही उन्होंने भी सिर्फ एक छोटे से गत्ते से अपनी इज्जत को बचाया हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *