बोल्डनेस से ढाया कहर, विवादों से रहा गहरा नाता, अब कहां गुम है ‘बिजली गर्ल’…

फिल्म इंडस्ट्री में ऐसी बहुत सी एक्ट्रेसस हैं जिनका विवादों से गहरा नाता रहा है। उन हसीनाओं की भी कमी नहीं है जो बोल्ड सींस देने से भी परहेज नहीं करती। ऐसी ही एक एक्ट्रेस हैं याना गुप्ता (Yana Gupta), जिन्होंने ‘बाबूजी जरा धीरे चलो, बिजली खड़ी यहां बिजली खड़ी’ गाने से ऐसा कहर मचाया कि रातों रात फेमस हो गईं। वहीं एक्ट्रेस का विवादों से भी नाता पुराना है। कभी ग्लैमर की दुनिया का चमकता सितारा आज कहीं गुम हो गया है। याना का आज बर्थडे है, इस खास दिन पर हम उनके विवादों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने उनके करियर पर असर डाला।

बोल्डनेस से मचाई सनसनी

याना गुप्ता ने अपनी बोल्डनेस से ऐसी सनसनी मचाई की चारों ओर उन्हीं के नाम के चर्चे होने लगे। यंग जेनरेशन तो उनकी फैन हो गई। एक समय ऐसा था जब उनके पास काम की कमी नहीं थी। अधिकतर फिल्मों में उनके आइटम नंबर की डिमांड होती थी, लेकिन फिर अचानक से एक दौर ऐसा आया जब उन्हें काम मिलना कम हो गया। एक्ट्रेस को लेकर खबर है कि उन्होंने एक किताब भी लिखी है। एक्ट्रेस का करियर खत्म होने लगा तो उनकी दिलचस्पी मेडिटेशन और योग में बढ़ने लगी।

https://youtu.be/bPOSLc9Opdc?si=C78LFfKha3vTB3BI

इवेंट में बिना पेंटी पहने पहुंची तो मचा बवाल

याना गुप्ता कभी अपनी बोल्डनेस की वजह से सुर्खियों में आई तो कभी बयानों की वजह से।मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार याना

एक बार तो तब हद हो गई जब वो एक इवेंट में बिना पेंटी पहने ही पहुंच गई। याना की इस हरकत पर हंगामा ही मच गया। लेकिन एक्ट्रेस भी कहां चुप रहने वाली थीं, उन्होंने अपनी सफाई देते हुए कहा कि वो जल्दी में पहनना भूल गईं।

अब कहां गुम हैं बिजली गर्ल

एक समय में इंडस्ट्री में तहलका मचाने वाली याना गुप्ता आज गुमनामी वाली जिंदगी जी रही हैं। उन्हें आखिरी बार नील नितिन मुकेश की फिल्म दशहरा में देखा गया था। जिसमें उनका एक आइटम नंबर था। हालांकि ये फिल्म फ्लॉप साबित हुई। इसके बाद वो कुछ म्यूजिक एल्बम में नजर आईं, लेकिन फिर अचानक से कहीं गायब हो गईं, अब न तो किसी इवेंट में आती हैं, और न ही उनका कोई प्रोजेक्ट आ रहा है। एक्ट्रेस ग्लैमरस दुनिया से गायब ही हो गई हैं।

Darbar Movie in Hindi – Click

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *