मार्वल एक्टर का अचानक हुआ निधन
हॉलीवुड के फेमस एक्टर केनेथ मिशेल (Kenneth Mitchell) का 49 साल की आयु में निधन हो गया। एक्टर के मौत की खबर ने सभी को हैरान कर दिया है। केनेथ की मौत का कारण एक बीमारी रही जिससे वो बीते 5 सालों से जूझ रहे थे। “स्टार ट्रेक: डिस्कवरी” और मार्वल की “कैप्टन मार्वल” में अपने शानदार रोल से खास पहचान बनाने वाले अभिनेता के इस तरह चले जाने से फैंस का दिल टूट गया है। एक्टर के मौत की पुष्टि रविवार को उनके परिवार वालों ने कि है।
परिवार ने दी ये बुरी खबर
मौत की खबर उन्हीं के परिवार वालों ने सोशल मीडिया पर शेयर की। पोस्ट में लिखा- KENNETH A. MITCHELL, 25.11.1974 ~ 24.02.2024, हम ‘भारी मन से प्रिय पिता, पति, भाई, चाचा, बेटे और प्रिय मित्र केनेथ अलेक्जेंडर मिशेल के निधन की घोषणा करते हैं।’ इस खबर के सामने आते ही परिवार में तो सभी गमगीन हुए ही, साथ ही एक्टर के फैंस और फिल्म इंडस्ट्री में मातम छा गया है। हर किसी को इस चमकते सितारे को खोने का दुख है।
बीमारी से हुई मौत
एक गंभीर बीमारी थी जिसका नाम था एएलएस। इस बीमारी के बारे में उन्हें साल 2018 में पता चला था। लंबे समय से बीमारी से ग्रस्त एक्टर ने हाल ही में अपने परिवार वालों को इस बारे में बताया। पता हो कि अगस्त में मिशेल ने इस बीमारी के बारे में इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर 5वीं वर्षगांठ मनाई थी।