मुस्लिम बॉयफ्रेंड की दुल्हन बनने को बेकरार Sonakshi Sinha! फिर क्यों अटका है ‘फरदीना आपा’ का निकाह?
शत्रुघ्न सिन्हा की लाड़ली सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों हीरामंडी को लेकर खबरों में हैं, कपिल शर्मा के शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो में सोना की शादी के लिए बेकरारी देखने को मिली। सभी जानना चाहते हैं कि वो कब दुल्हन बनेंगी…
सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) इन दिनों संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की वेब सीरीज हीरामंडी (Hiramandi The Diamond Bazaar) को लेकर चर्चा में छाई हुई हैं। इस सीरीज में उन्होंने फरीदन आपा का शानदार किरदार जो अदा किया है। पूरी वेब सीरीज में उनके इस रोल को फैंस की ओर से बड़ा प्यार मिला है। वहीं सोना की जिंदगी में भी प्यार ने तो दस्तक दे दी है लेकिन अब बात शादी पर अटकी हुई है। 36 साल की एक्ट्रेस शादी का बेसब्री का इंतजार कर रही हैं। दरअसल उनका दिल मुस्लिम बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल के लिए धड़कता है। हालांकि अभी तक दोनों में से किसी ने भी अपने रिश्ते को ऑफिशियल नहीं किया है। लेकिन दोनों के दिलों का हाल लोगों से छिपा भी नहीं है।
अब हाल ही में कपिल शर्मा के शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ (The Great Indian Kapil Show) के प्रोमो में हीरामंडी की स्टारकास्ट को दिखाया गया। इस प्रोमो में कपिल सोना से शादी के बारे में पूछते हैं तो वो तिलमिला उठती हैं और बोलती हैं- वो क्यों उन्हें चिढ़ा रहे हैं। एक्ट्रेस ने आगे कहा आप क्यों जले पर नमक डाल रहे हैं। वो जानता है कि मुझे कितने जोर से शादी करनी है। अब इस बात से साफ हो गया है कि वो शादी के लिए बेकरार है, लेकिन ये समझ नहीं आ रहा कि शादी क्यों नही हो रही। ये तो वक्त आने पर ही पता चलेगा।
धर्मेंद्र और अमिताभ जैसे कई स्टार्स अपने बच्चों की शादी कर ससुर बन गए हैं, लेकिन इस लिस्ट में अभी तक शत्रुघ्न सिन्हा का नाम एड नहीं हुआ है, लेकिन अब लगता है कि ये दिन जल्द आने वाला है. क्योंकि उनकी लाडली सोनाक्षी सिन्हा से खुलमखुला एक एक्टर ने दिल की बात कर अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया है.
शत्रुघ्न सिन्हा के घर क्या जल्द शहनाईयां बजने वाली हैं? क्या ‘रामायण’ की लाडो विदा होने वाली है? क्या शत्रुघ्न सिन्हा भी धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन और अनिल कपूर जैसे स्टार्स की लिस्ट में शामिल होने जा रहे हैं? स्टार्स की लिस्ट समझे या नहीं… नहीं समझे तो आपको बताते हैं कि आखिर हम किस लिस्ट की बात कर रहे हैं. धर्मेंद्र और अमिताभ जैसे कई स्टार्स अपने बच्चों की शादी कर ससुर बन गए हैं, लेकिन इस लिस्ट में अभी तक शत्रुघ्न सिन्हा का नाम एड नहीं हुआ है, लेकिन अब लगता है कि ये दिन जल्द आने वाला है. क्योंकि उनकी लाडली सोनाक्षी सिन्हा से खुलमखुला एक एक्टर ने दिल की बात कर अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया है.
शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा 36 साल की हो गई हैं. उनका 36वां जन्मदिन हाल ही में गुजरा है. इस बर्थडे पर उनके रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड जहीर इकबाल ने अपने इश्क को खुल्लमखुला कबूल किया, जिसके बाद से चर्चाएं तेज हो गईं कि शत्रुघ्न सिन्हा का दामाद को बॉलीवुड का ये फ्लॉप एक्टर ही बनने वाला है.
दो हिंट के बाद फैंस को शादी की उम्मीदसोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल पिछले काफी समय से साथ हैं. दोनों को अक्सर एक-दूसरे का साथ स्पॉट किया जाता रहा है. दोनों के डेटिंग की खबरें पिछले काफी समय से हैं, लेकिन दोनों ने इस रिश्ते को चुप्पी बनाई हुई है. लेकिन दो जहीर इकबाल के प्यार के इजहारनामे और सलमान खान की बहन अर्पिता के ‘भाभी’ कहने के बाद फैंस ये उम्मीद कर रहे हैं कि मुस्लिम फ्लॉप एक्टर जहीर इकबाल जल्द सोनाक्षी सिन्हा के हमसफर बनने वाले हैं.
अपने रिश्ते पर अभी तक चुप्पी साधने वाले जहीर इकबाल ने सोनाक्षी सिन्हा के 36 वें बर्थडे पर अपने प्यार के लिए खास पोस्ट किया. खुलेआम उन्होंने आई लव यू लिखकर साफ कर दिया ये रिश्ता दोस्ती से बढ़कर है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों की पहली मुलाकात सलमान खान ने करवाई थी, जिसके बाद दोनों की दोस्ती शुरू हुई थी.
जहीर ने खुलकर लिखा- I Love You
जहीर ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना… तुम हमेशा मेरा सहारा ले सकती हो. तुम बेस्ट हो. दहाड़ती रहो और हमेशा उड़ते रहो. तुम पूरी दुनिया देखो, जैसे किसी ने न देखी हो, हमेशा जलपरी जैसी जिंदगी गुजारो. हमेशा खुश रहो. आई लव यू.’ उन्होंने अपने नोट का अंत हैशटैग ‘परफेक्ट’ के साथ किया. इस पोस्ट पर रिएक्शन देते हुए, सोनाक्षी ने कई दिल वाले इमोजी ड्रॉप किए हैं. सोनाक्षी और जहीर इससे पहले भी सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के लिए प्यार जताते नजर आ चुके हैं.
कौन हैं जहीर इकबाल?
जहीर इकबाल ज्वैलर्स की फैमिली से बिलॉन्ग करते हैं. इनके पिता इकबाल रत्नासी बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के खास दोस्त हैं. इसी वजह से सलमान ने जहीर को 2019 में फिल्मों में लॉन्च भी किया था. उनकी डेब्यू फिल्म का नाम ‘नोटबुक’ था, जो फ्लॉप रही. यह फिल्म हॉलीवुड फिल्म ‘टीचर्स डायरी’ का अडॉप्शन थी. इसके बाद वह सोनाक्षी के साथ ‘डबल एक्स एल’ में नजर आए. ये फिल्म भी उनकी फ्लॉर रही.
सोनाक्षी के साथ रिलेशनशिप से पहले जहीर का नाम 2014 में आई फिल्म ‘लेकर हम दीवाना दिल’ फेम दीक्षा सेठ के साथ जोड़ा गया था. इसके बाद जहीर का नाम सना सईद के साथ जुड़ा. सना फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ में नजर आ चुकी हैं, हालांकि जहीर ने कभी इसके बारे में खुलकर बात नहीं की है।