रामलला की भक्ति में पूरी तरह डूबीं हेमा मालिनी।
बॉलीवुड एक्ट्रेस और मथुरा से भाजपा की सांसद हेमा मालिनी अपनी एक्टिंग, खूबसूरती और कमाल के डांस के लिए जानी जाती हैं। हेमा मालिनी पॉपुलर एक्ट्रेस होने के साथ ही ट्रेंड क्लासिकल भरतनाट्यम डांसर भी हैं। उन्होंने देश-विदेश में कई मौकों पर अपनी डांस परफॉर्मेंस से लोगों का दिल जीता है। हेमा मालिनी ने एक बार फिर अपनी डांस प्रस्तुति से लोगों का मन मोह लिया। हाल में ही एक्ट्रेस अयोध्या पहुंची और वहां उन्होंने रामलला के दर्शन के बाद राम मंदिर में कमाल की डांस परफॉर्मेंस की, जिसका वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है।
राम मंदिर में हेमा ने फिर किया डांस
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के वक्त से ही हेमा मालिनी राम भक्ति में डूबी हुई हैं। उन्होंने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले भी रामलीला में भाग लिया था और माता सीता के किरदार में उन्होंने मनमोहक परफॉर्मेंस की थी। इसके अलावा भी उन्होंने भरतनाट्यम डांस की प्रस्तुति की थी। अब एक बार फिर उन्होंने राम मंदिर में डांस परफॉर्मेंस दी। वो अपने परिवार के साथ रामलला के दर्शन करने अयोध्या के राम मंदिर पहुंचीं। इसके बाद उन्होंने राग सेवा की, जिसका वीडियो भी सामने आया है और तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो देखने वाले लोग हेमा मालिनी की खूबसूरती और डांस की तारीफें करते नहीं थक रहे हैं।
दिखाई अपनी डांस परफॉर्मेंस
सामने आए वीडियो में हेमा मालिनी नीले और नारंगी रंग की साड़ी पहने दिख रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने काफी हैवी ज्वेलरी और भरतनाट्यम डांस फॉर्म के लिहाज से मेकअप किया है। वो स्टेज पर थिरकती दिख रही हैं। उन्होंने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘आपके के आनंद के लिए एक छोटे वीडियो में डांस प्रस्तुति।’