राम प्राण प्रतिष्ठा में नहीं बुलाया लक्ष्मण जी को: – भड़के सुनील
राम मंदिर के उद्घाटन से पहले भड़क उठे ‘लक्ष्मण’, प्राण प्रतिष्ठा समारोह का नहीं मिला न्योता, निमंत्रण न मिलने पर प्रतिक्रिया देते हुए लहरी ने कहा कि अगर किसी ने कोई समारोह आयोजित किया है, तो वो हर बार बुलाए, ये जरूरी नहीं. हालांकि, इतिहास में दर्ज होने वाले इस पल का हिस्सा बनने का मौका अगर मिलता, तो अच्छा लगता. उन्होंने तंज कसते हुए आगे कहा कि आयोजकों को शायद नहीं लगा होगा कि उनका ‘लक्ष्मण’ का किरदार इतना महत्वपूर्ण था कि उन्हें आमंत्रित किया जाए, या शायद वो उन्हें व्यक्तिगत रूप से पसंद नहीं करते. बता दें कि सुनील लहरी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वो रामायण से जुड़ी पुरानी यादों को अपने प्रशंसकों के साथ साझा करते रहते हैं.