‘लेडी सिंघम’ के अवतार में फिर दिखी Deepika Padukone की झलक
अजय देवगन (Ajay Devgn) की कॉप यूनिवर्स फ्रेंचाइजी सिंघम के तीसरे पार्ट यानी सिंघम अगेन (Singham Again) को लेकर लंबे समय से चर्चा चल रही हैं। निर्देशक रोहित शेट्टी इस फिल्म को लेकर बड़े पैमाने पर तैयारियां कर रहे हैं, जिसका अंदाजा सिंघम अगेन की बड़ी स्टारकास्ट से आसानी से लगाया जा सकता है।
इस बीच सिंघम अगेन से एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का लेटेस्ट पोस्टर सामने आया है, जिसे रोहित ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। दीपिका के इस तस्वीर के साथ डायरेक्टर ने अपने दिल की बात भी लिख दी है।
सिंघम अगेन से दीपिका पादुकोण का लेटेस्ट पोस्टर आउट
हाल ही में सिंघम अगेन के शूटिंग सेट से दीपिका पादुकोण की कई तस्वीरें सामने आई थी। जिनमें पुलिस की वर्दी में नजर आई थीं। उस दौरान ये खबर सामने आई कि अभिनेत्री की ये फोटो सिंघम अगेन के टाइटल सॉन्ग की शूटिंग के मौके की हैं।
इस बीच अब रोहित शेट्टी ने इस राज से खुद पर्दा उठा दिया है। शुक्रवार को उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर दीपिका पादुकोण की लेटेस्ट फोटो को शेयर किया है। इस तस्वीर में दीपिका लेडी सिंघम के अवतार में दिखाई दे रही हैं और साथ में अजय देवगन से सिंघम के सिग्नेचर स्पेट को करती नजर आ रही है।
इस तस्वीर के साथ रोहित शेट्टी ने कैप्शन में लिखा है- मेरा हीरो, रील में भी और रियल में भी, लेडी सिंघम दीपिका पादुकोण। बता दें कि इससे पहले भी सिंघम अगेन से दीपिका के कई पोस्टर सामने आ चुके हैं।