विवादों से है Elvish Yadav का गहरा नाता, इन कॉन्ट्रोवर्सी में आ चुका है Bigg Boss OTT 2 विनर का नाम

बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव और विवाद एक सिक्के के दो पहल हैं, वो फिर से अपने कारनामों की वजह से चर्चा में आ गए हैं।

बिग बॉस ओटीटी 2 (Bigg Boss OTT 2) विनर एल्विश यादव (Elvish Yadav) हाल ही में फिर एक विवाद में फंस गए हैं। यूट्यूबर की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। जहां पहले रेव पार्टी मामले में वो घिरे हुए हैं, वहीं अब यूट्यूबर मैक्सटर्न ने उनकी परेशानी बढ़ा दी है। उन्होंने एल्विश पर गंभीर आरोप लगाए हैं कि यूट्यूबर ने उन्हें जान से मार देने की धमकी दी है। ऐसा पहली बार तो है नहीं जब बिग बॉस ओटीटी विनर किसी विवाद में फंसे हों, इससे पहले भी वो कई बार अपने कारनामों की वजह से चर्चा में आ चुके हैं। आइए एक नजर उनके विवादों पर डालते हैं।

एल्विश यादव एक फेमस यूट्यूबर तो हैं ही लेकिन उन्हें असली फेम सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 2 से मिला है। एल्विश इस शो के विनर रहे और घर-घर में अपनी पहचान बनाई। हालांकि वो पहले भी विवादों में रहे हैं, लेकिन जब से बिग बॉस से उन्हें फेम मिला तो वो कुछ ज्यादा ही लाइमलाइट में आ गए। अक्सर किसी न किसी वजह से वो चर्चाओं में बने रहते हैं।

एल्विश और विवाद ये तो एक सिक्के के दो पहलू से हो गए हैं। जी हां, हाल ही में यूट्यूबर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो यूट्यूबर मैक्सटर्न उर्फ सागर ठाकुर को उसी के होटल वाले कमरे में घुसकर मारते नजर आ रहे हैं। अब इस कांड के बाद वो फिर से ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं और उनके खिलाफ गुरुग्राम के सेक्टर 53 के थाने में आईपीसी की धारा 147, 149, 323, 506 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *