शमी क़ो मिला अर्जुन पुरुस्कार: – क्या बधाईया मिली देखे
भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक मोहम्मद शमी को भारत के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की तरफ से अर्जुन पुरस्कार के खिताब से नवाजा गया। मोहम्मद शमी इस बात से काफी अभिभूत हुए और उन्होंने अपने सभी चाहने वालों को इसके लिए शुक्रिया किया। सोशल मीडिया पर मोहम्मद शमी की यह खूबसूरत तस्वीर सामने आई है जिसमें वह राष्ट्रपति के हाथों से यह अवार्ड लेते नजर आ रहे हैं। हर कोई इस तेज गेंदबाज के लिए काफी खुश नजर आ रहा है क्योंकि पिछले 1 साल में उन्होंने काफी संघर्ष किया है। यहीं सभी क्रिकेट फैन्स और उनके साथियो ने खूब बधाई भी दी और हर कोई उनकी तारीफ हीं क़र रहे हैं की बुमराह और सिराज के साथ शमी के आने से वर्ल्डकप में indai की बोलिंग no. 1 पे नजर आ रही थी और शमी ने बड़े बड़े मैच भी खुद के दम पे जितवाए हैं |https://x.com/mdshami11?s=21