शहनाज गिल ने ‘सिडनाज’ की दिलाई याद
शहनाज गिल ने वैलेंटाइन के मौके पर अपने सभी डियर को अपना एक गाना डेडिकेट किया और कैप्शन में लिखा है, ‘बेबी आई लव यू, क्या तुम भी मुझसे प्यार करते हो ??’ शहनाज की ये पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. वहीं ‘सिडनाज़’ के फैंस को लग रह है कि उनकी ये पोस्ट सिद्धार्थ शुक्ला के लिए है. फैंस का कहना है कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि दुनिया चाहती है कि वह आगे बढ़े, लेकिन उसके दिल की गहराइयों में शुक्ला हमेशा रहेंगे.
सलमान खान ने शहनाज गिल को आगे बढ़ने के लिए कहा था
लगभग दो साल पहले सिद्धार्थ शुक्ला को खोने के बाद शहनाज़ गिल को सलमान खान ने पुरजोर सपोर्ट किया था., दरअसल सिडनाज़ फैंस द्वारा अभिनेता की याद में उन्हें टैग किए जाने से वह काफी परेशान हो रही थीं. इस पर सलमान खान ने ‘किसी का भाई किसी की जान’ एक्ट्रेस पर दबाव बनाने के लिए फैंस की आलोचना की और सिडनाज़ टैग का इस्तेमाल बंद करने के लिए कहा था. इसके बाद सलमान खान ने शहनाज गिल को भी आगे बढ़ने की बात कही थी और कहा कि वह भी जब चाहेंगी जरूर आगे बढ़ेंगी, किसी के कहने से नहीं.
बिग बॉस 13 से काफी फेम मिला था. इस रियलिटी शो के दौरान दर्शकों को शहनाज और सिद्धार्थ की बॉन्डिंग काफी पसंद आई थी और उन्हें सिडनाज टैग दिया गया था. हालांकि सिद्धार्थ अब इस दुनिया में नहीं हैं. वहीं सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के गम से शहनाज ने खुद को उबारा. शहनाज दो बॉलीवुड फिल्में ‘किसी का भाई किसी की जान’ और ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ कर चुकी हैं. इसके अलावा वे कईं म्यूजिक वीडियो में भी नजर आ चुकी हैं. शहनाज सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और फैंस से जुड़ी रहती हैं.