सलमान खान का मां सलमा के लिए ये प्यार देख भर आएगा आपका दिल…
सलमान खान अपनी मां से कितना प्यार करते हैं, ये एक बार फिर साफ हो गया। हाल में ही एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सलमान खान अपनी मां सलमा खान को किस कर उनपर प्यार बरसाते हुए नजर आ रहे हैं। एक्टर का ये क्यूट जेश्चर फैंस का दिल जीत रहा है।
सुपरस्टार सलमान खान अपने परिवार पर जान लुटाते हैं, ये किसी से नहीं छिपा है। बात चाहे पिता सलीम खान की हो या मां सलमा खान की या फिर भाई-बहन की दबंग खान उनके लिए अपने प्यार का इजहार करने से परहेज नहीं करते। इसका उदाहरण हमें हाल ही में एक बार फिर देखने को मिला है।दरअसल, हाल ही में ‘भाईजान’ ने सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग मैच अटेंड किया था। यहां से उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी मां सलमा खान पर खूब सारा प्यार लुटाते हुए नजर आ रहे हैं।
मां पर प्यार लुटाते दिखे सलमान खान
वीडियो में देखा जा सकता है कि सलमान किस तरह बिना रुके अपनी मां सलमा खान के गालों और नाक पर किस करते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान बेटे के इस प्यार पर मां ने भी खूब लाड लड़ाया। वहीं मां पर प्यार बरसाने के बाद वीडियो में आगे सलमान खान को अपने भांजे आहिल और भांजी आयत के साथ भी मस्ती करते हुए देखा जा सकता है। सालमान दोनों बच्चो के साथ स्नैक्स खाते और उनके साथ एंजाॅय करते हुए नजर आ रहे हैं। सलमान खान को इस तरह अपनी फैमली के साथ वक्त गुजारता देख फैंस उनके मुरीद हो गए हैं। सोशल मीडिया यूजर्स सलमान की तारीफ कर रहे हैं।