सुपरस्टार मोहनलाल की अचानक बिगड़ी तबीयत, डॉक्टर ने दिया हेल्थ अपडेट…

साउथ फिल्मों के सुपरस्टार मोहनलाल की अचानक तबीयत बिगड़ गई हैं और उन्हें आनन-फानन में हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। बताया जा रहा है कि उनको सांस लेने में तकलीफ हुई थी, जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।

फिल्म जगत से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। साउथ फिल्मों के सुपरस्टार मोहनलाल की अचानक तबीयत बिगड़ गई हैं और उन्हें आनन-फानन में हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। मलयालम एक्टर को कोच्चि एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है और अपने फेवरेट एक्टर के अचानक तबीयत बिगड़ने की खबर सुनकर फैंस काफी परेशान हो गए है। वो सुपरस्टार के जल्द से जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं और एक्टर को लेकर अपनी चिंता भी जाहिर कर रहे हैं।

क्यों अस्पताल में कराया एडमिट

जानकारी के मुताबिक, सुपरस्टार मोहनलाल को सांस लेने में तकलीफ, तेज बुखार और मांसपेशियों में दर्द की वजह से अमृता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस हॉस्पिटल (Superstar Mohanlal hospitalised) में एडमिट कराया गया। 64 साल की उम्र में भी मोहनलाल फिल्मों में काफी एक्टिव हैं और उनकी फैंस के बीच उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग भी है।

डॉक्टर ने दी खास सलाह

मोहनलाल की हेल्थ अपडेट देते हुए हॉस्पिटल के डॉक्टर की तरफ से एक्स अकाउंट पर एक आधिकारिक बयान जारी किया है। जिसमें लिखा है, ‘यह प्रमाणित किया जाता है कि मैंने श्री मोहनलाल, 64 वर्षीय पुरुष, एमआरडी नंबर 1198168 की जांच की है, उन्हें तेज बुखार, सांस लेने में मुश्किल और मायाल्जिया की शिकायत है। उन्हें वायरल श्वसन संक्रमण होने का संदेह है। उन्हें 5 दिनों के आराम के साथ दवाएं लेने और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचने की सलाह दी गई है।’

‘एल2: एम्पुरान’ शूटिंग से लौटें एक्टर

बता दें कि हाल ही में सुपरस्टार मोहनलाल (Superstar Mohanlal hospitalised) अपनी फिल्म ‘एल2: एम्पुरान’ की शूटिंग पूरी करने के बाद गुजरात से केरल के कोच्चि लौटे थें। मोहनलाल की अपकमिंग फिल्म एल2: एम्पुरान’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।

Kalki full movie hd in Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *