सेल भर्ती बिना परीक्षा पास 649 पदो पर नोटिफिकेशन जारी
सेल भर्ती बिना परीक्षा पास 649 पदो पर नोटिफिकेशन जारी
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड की तरफ से एक बड़ी भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया है इस भर्ती के लिए सभी अभ्यर्थियों से ऑनलाइन मोड में आवेदन मांगे गए हैं आवेदन फार्म 23 जनवरी से शुरू हो चुके हैं और 22 फरवरी तक भरे जाएंगे इस भर्ती के लिए योग्यता भी पड़ा वाइस 10वीं 12वीं और स्नातक पास रखी गई है।
इसमें पदो की बात करे तो वेल्डर _ 123 , इलेक्ट्रिशियन _125 , फिटर _120 , मशीनिस्ट _68 , टर्नर 58 , कोपा _ 65 , बढ़ई _14 , डिसेल मेकेनिक _15 , आरइसी _ 13 , मोटर वाहन मेकेनिक _15 , मोल्डर _14 , मेडिकल लैब तकनीशियन _10 पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है।
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया भर्ती के लिए किसी भी प्रकार का कोई भी आवेदन शुल्क नही रखा गया है कोई भी अभ्यर्थी बिल्कुल नि शुल्क आवेदन कर सकते हैं।
इस भर्ती के लिए आयु सीमा न्यूनतम 15 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष तक रखी गई है इसके अलावा सभी वर्गो को सरकारी नियम अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
सेल भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता : इस भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10 वी और 12 वी कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए इसके अलावा संबंधित ट्रेड में आईटीआई का डिप्लोमा होना अनिवार्य है।
सेल भर्ती चयन प्रकिया : इसमें अभयर्तियों का चयन डायरेक्ट मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा पहले मेरिट लिस्ट जारी होगी उसके बाद में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन के बाद में फाइनल मेरिट लिस्ट जारी करके जोइनिंग दी जाएगी।
आवेदन फॉर्म शुरू _ 23 जनवरी 2024
आवेदन की अंतिम तिथि _ 22 फरवरी 2024