हनुमान film बनी 2024 की पहली super hit movie: – आदिपुरुष को भी फीकी लगे

हनुमान film बनी 2024 की पहली super hit movie: – आदिपुरुष को भी फीकी लगे 

दोस्तों पिछले 6 दिनों से लोगो के जुबान पे सिर्फ एक ही नाम चल रहा हैं वो हैं ‘’Hanuman Movie ‘’ जिसने लोगो के दिलो को जीत लिया हैं और 2024 की पहली super hit movie बन चुकी हैं

Day 5

तेजा सज्जा स्टारर हनुमान फिल्म लगातार जबरदस्त कमाई कर रही हैं। अभी हर तरफ सिर्फ हनुमान का ही क्रेज देखने को मिल रहा हैं। सिर्फ 25 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने कुछ दिनों में ही बजट से डबल कमाई कर ली हैं। फिल्म को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं। यही वजह हैं कि फिल्म लगातार जबरदस्त कमाई कर रही हैं।

फिल्म ने सिनेमाघरों में 5 दिन कम्प्लीट किया हैं। और रिपोर्ट के मुताबिक पांचवें दिन फिल्म ने 12.75 करोड़ की कमाई करी हैं। और अबतक इस फिल्म ने टोटल 68.60 करोड़ की कमाई कर लिया हैं। कुछ दिनों में सी फिल्म सुपरहिट हो चुकी हैं।

Day 6

तेजा सज्जा की फिल्म हनुमान ने सिनेमाघरों में 6 दिन कम्प्लीट कर लिया हैं। फिल्म का छठे दिन का कलेक्शन भी आ गया हैं। रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने छठे दिन 11.50 करोड़ करोड़ की कमाई करी हैं। तेजा सज्जा स्टारर हनुमान एक सुपरहीरो फिल्म हैं। इस फिल्म को लोग बेहद पसंद कर रहे हैं। हर तरफ अभी हनुमान का ही क्रेज दिखने को मिल रहा हैं।

Public reaction 👉 https://youtu.be/VDKD67g7ir4?si=lEFzfAqq0c1s8kR7

यही वजह हैं कि फिल्म शुरुआत से अबतक जबरदस्त कमाई करी हैं। सिर्फ 25 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने अबतक टोटल 80.46 करोड़ की कमाई कर ली हैं। यह फिल्म सुपरहिट हो चुका हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *