12th fail की हीरोइन ने बताई दिल की बात: – किसके साथ करेगी नेक्स्ट मूवी
12th fail movie
दोस्तों हाल हीं में आयी 12 फैल मूवी जो एक 12 fail आदमी की real लाइफ की स्टोरी है जिसमे उनके जीवन के संघर्ष के बारे में बताया गया है की कैसे एक आदमी iAS बना जिससे upsc की full form तक पता नहीं थी और वो 12th class में fail होके भी ias कैसे बन गया |
12वीं फेल फिल्म में दिखाई देनेवाली एक्ट्रेस मेधा शंकर इन दिनों काफी चर्चाओं में हैं। इस फिल्म ने मेधा को रातों रात स्टार बना दिया हैं। मेधा अभी नेशनल क्रश भी बन गई हैं।
हालंकि इस मूवी से पहले इससे कोई नहीं जानता था थोड़ी बहुत फेमस हीं थी but इस मूवी के बात star बन गयी |
सोशल मीडिया पर भी उनकी फॉलोअर्स की संख्या बहुत तेजी से बढ़ रही हैं। ओटीटी पर फिल्म रिलीज होने के बाद ही इंस्टाग्राम पर 1 मिलियन से ज्यादा लोगों ने उनको फॉलो किया हैं। बता दे मेधा शंकर ने 12वीं फेल फिल्म में श्रद्धा शुक्ला का किरदार निभाया हैं।
12th fail ott
इस किरदार को उन्होंने ने बहुत अच्छे से निभाया हैं और इस वजह से अभी उनकी बहुत तारीफ हो रही हैं। जिसने भी फिल्म देखी है मेधा शंकर की एक्टिंग की तारीफ करी हैं। इन दिनों 12वीं फेल फिल्म के वजह से चर्चा में रह रही मेधा इन दिनों लगातार मीडिया में इंटरव्यू दे रही हैं और हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में मेधा ने एक ऐसी बात बता दी हैं जो अभी काफी चर्चाओं में हैं।
हाल ही एक इंटरव्यू के दौरान मेधा से पुछा गया था कि वह किस अभिनेता के साथ काम करना चाहती हैं। इसके जवाब में मेधा ने कहा कि सिर्फ एक और उसके बाद उन्होंने रणबीर कपूर का नाम लिया।
#medhashankr #ranbirkapoor #12thfailmovie #BollywoodNews 12th fail movie 12th fail review