17 मादक पदार्थ की मदो में बरामद करीब 148 किलो ग्राम मादक पदार्थो का हुआ निष्पादन : – 97 किलोग्राम गांजा की सबसे बडी मद

17 मादक पदार्थ की मदो में बरामद करीब 148 किलो ग्राम मादक पदार्थो का हुआ निष्पादन : – 97 किलोग्राम गांजा की सबसे बडी मद

नूंह.16 जनवरी।
credit 👉Aonenews अरविंद बक्शी

पुलिस प्रवक्ता से प्राप्त जानकारी अनुसार आज राजेंद्र कुमार भा0पु0से0 पुलिस महानिरीक्षक, दक्षिण मंडल रेवाडी की अध्यक्षता एवं नरेंद्र बिजारणिया पुलिस अधीक्षक नूंह, वीरेंद्र सिंह उप-पुलिस अधीक्षक मुख्यालय नूंह कमेटी मेम्बरों की मौजूदगी में जिला नूंह में वर्ष 2022 से वर्ष 2023 में बरामद कुल 17 मदों से संबन्धित मादक पदार्थों का सेक्टर 37, गुरुग्राम में स्थित बायोटिक वेस्ट लिमिटेड कंपनी में निष्पादन किया गया

यह निष्पादन कार्य श्रीमान पुलिस महानिदेशक, हरियाणा की अनुमति मिलने उपरांत किया गया है ।
गौरतलब है कि इन मदों में से वर्ष 2023 थाना रोजकामेव में दर्ज एन0डी0पी0एस0 एक्ट के तहत अभियोग संख्या
122/2023 में बरामद 97 किलोग्राम गांजा की सबसे बडी मद है ।

निष्पादन की गई 17 मदों में कुल करीब 148 किलोग्राम मादक पदार्थ था । निष्पादन के समय श्री राजेंद्र कुमार पुलिस महानिरीक्षक दक्षिण मंडल रेवाडी ने अपनी मौजूदगी में ईलेक्ट्रोनिक कांटा से मदों का वजन चैक कराया व वजन सही होने उपरांत निष्पादन कार्य अपनी निगरानी में कराया ।

इस दौरान उप-पुलिस अधीक्षक मुख्यालय नूंह श्री वीरेंद्र सिंह, निरीक्षक भारत भूषण, उप-निरीक्षक संदीप सिंह,उप-निरीक्षक अनिल कुमार, उप-निरीक्षक कृष्णलाल जिला मालखाना मोहर्र नूंह, करणपाल सहायक जिला मालखाना नूंह व अन्य कर्मचारीगण भी हाजिर रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *