18 फिल्म फ्लॉप देने वाले एक्टर की अक्षय कुमार की ‘हाउसफुल 5’ में एंट्री…
अक्षय कुमार के लिए साल 2024 बेहद अहम होने वाला है. इस साल वो चार फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाने की तैयारियां कर रहे हैं. इसके अलावा उनके पास कई फिल्मों के सीक्वल भी हैं. इसी में से एक है ‘हाउसफुल 5’. इस फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू होने वाली है. इसी बीच पिक्चर में 18 फ्लॉप देने वाले एक्टर की एंट्री हो गई है.
अक्षय कुमार अपने सुपर स्पीड अंदाज के लिए जाने जाते हैं. एक साल में कई फिल्में साइन कर देते हैं. जो उनके लिए आम बात है. लगातार फ्लॉप देने के बाद भी खिलाड़ी कुमार की डिमांड कम नहीं होती. इस साल भी अक्षय कुमार की चार बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली है. इसमें ‘बड़े मियां छोटे मियां’, ‘स्काईफोर्स’, ‘सरफिरा’ और ‘वेलकम टू द जंगल’ शामिल है. इसके अलावा वो कई फिल्मों के सीक्वल भी कर रहे हैं. जल्द ही अक्षय कुमार ‘हाउसफुल’ की पांचवीं इस्टॉलमेंट की शूटिंग शुरू करेंगे. अब फिल्म में एक फ्लॉप स्टार की एंट्री हो गई है.
अक्षय कुमार की ‘हाउसफुल 5’ को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं. जबकि, तरुण मनसुखानी डायरेक्ट कर रहे हैं. पिक्चर का बजट 350 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. इस कॉमेडी ड्रामा फिल्म में अब फरदीन खान की एंट्री हो गई है.