27 साल की हानिया आमिर जल्द बनेंगी दुल्हन? बादशाह संग रिलेशनशिप रूमर्स के बीच शादी के लिए मांगे टिप्स

बादशाह संग डेटिंग रूमर्स के बीच हानिया आमिर ने दंगल गर्ल से शादी के लिए हेल्प मांगी है। उर्फी जावेद के शो में सान्या मल्होत्रा की बात पर हानिया के एक ट्वीट ने दोनों मुल्कों में ही खलबली मचा दी है। फैंस तो कयास लगा रहे हैं कि एक्ट्रेस जल्द ही दुल्हन बनने के लिए बेताब हैं।

पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की फेमस एक्ट्रेस हानिया आमिर (Hania Aamir) की तगड़ी फैन फॉलोइंग है। हानिया आमिर पाक ही नहीं बल्कि भारत में ही बहुत फेमस हैं। हानिया अपनी खूबसूरती के लिए दुनियाभर में पॉपुलर हैं, लेकिन वो अपनी पर्सनल लाइफ के चलते भी चर्चा में बनी रहती हैं। हानिया 27 साल की उम्र में ही शादी के लिए बैचेन हैं और इसके लिए अब तो एक्ट्रेस ने सरेआम ही शादी के लिए ‘दंगल गर्ल’ से हेल्प तक मांग ली है। चलिए बताते है कि आखिर ये मामला क्या है और किस से हानिया आमिर शादी के लिए मदद मांग बैठी हैं।

दंगल गर्ल से मांगी मदद 

‘मेरे हमसफर’ शो से भारतीयों के बीच पॉपुलर होने वाली पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर ने शादी के लिए हेल्प बॉलीवुड की ‘दंगल गर्ल’ यानी सान्या मल्होत्रा से मांगी है। अब आप सभी के दिमाग में ये बात आ रही होगी कि आखिर क्यों हानिया ने सान्या से वेडिंग टिप्स मांगे हैं। दरअसल, हाल ही में सान्या ने खुद खुलासा किया है कि उन्होंने कई लोगों की शादी करवाई है।

 

उर्फी जावेद की गेस्ट बनीं सान्या

सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद के अनकैंसलेबल पॉडकास्ट में बतौर गेस्ट आई थीं। जहां उन्होंने अपने मैचमेकिंग स्किल्स के बारे में बड़ा खुलासा किया है। एक्ट्रेस ने उर्फी से कहा, मैं शादी करवाने और मैचमेकिंग करवाने में बहुत एक्सपर्ट हूं। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि वो अपनी बहन की शादी भी करवा चुकी हैं और उनके कई दोस्तों की शादी भी सिर्फ उनकी वजह से हुई है। मैं यहां तक कह सकती हूं कि इस मामले में मेरा कोई जवाब नहीं है। उर्फी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर इस क्लिप को शेयर किया है, जिसमें सान्या अपनी मैचमेकिंग स्किल्स के बारे में बात कर रही हैं।

हानिया आमिर का कमेंट

सान्या मल्होत्रा की इस बात को सुनकर पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर खुद को कमेंट करने से रोक नहीं पाई हैं और उन्होंने वायरल क्लिप पर अपना रिएक्शन दिया है। हानिया ने पोस्ट पर कमेंट कर लिखा, ‘हेल्प सान्या मल्होत्रा।’ हानिया के कमेंट पर रिप्लाई देते हुए सान्या ने लिखा, ‘जरूर बहन।’ हानिया के इस कमेंट के बाद ही उनके फैंस ये कयास लगा रहे हैं कि वो शादी के लिए बेताब हैं।

बादशाह संग जुड़ रहा नाम 

हानिया आमिर का नाम इंडियन रैपर बादशाह के साथ लंबे समय से जुड़ा जा रहा है। बादशाह और हानिया को कई बार साथ में मस्ती करते भी देखा गया है और उनकी फोटोज भी इंटरनेट पर वायरल हो चुकी हैं। आलम ये है कि हानिया और बादशाह के रिलेशनशिप में होने के रूमर्स भी तेजी से फैल रहे हैं, मगर अभी तक इन दोनों में से किसी ने भी ना तो इन खबरों पर खारिज किया है और ना ही अपने रिश्ते पर मुहर लगाई है।

Dunki Movie in Hindi – Click Here

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *