3 दिनों तक फिल्म इंडस्ट्री बंद! Radhika-Anant के जश्न में शरीक होने पहुंचा पूरा बॉलीवुड, क्रिकेटर्स भी आए नजर
गुजरात के जामनगर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग फंक्शन 1 मार्च से 3 मार्च तक चलने वाले है। इस ग्रैंड सेरेमनी में पूरा बॉलीवुड शामिल होने पहुंचा है और एयरपोर्ट से उनके लगातार स्पॉटेड वीडियो सामने आ रहे हैं। फिल्म स्टार्स ही नहीं बल्कि क्रिकेटर्स भी अंबानी फैमिली के फंक्शन में शरीक होने पहुंचे हैं।
शाहरुख-सलमान पहुंचे जामनगर
29 फरवरी को ही जामनगर में सितारों का आना-जाना शुरू हो गया था। शाहरुख खान अपनी फैमिली के साथ कल ही जामनगर पहुंचे। इसके अलावा सलमान खान भी बीते दिन ही फंक्शन के लिए पहुंचे। दीपिका-रणवीर समेत कई सेलेब्स कल ही गुजरात के लिए रवाना हो गए थे। बॉलीवुड ही नहीं इंटरनेशनल स्टार्स तक अंबानी फैमिली के इस खास फंक्शन में शामिल होने पहुंचे हैं।
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री वेडिंग सेरेमनी का हिस्सा बनने के लिए बॉलीवुड के सभी यंग स्टार्स भी पहुंच गए हैं। श्रद्धा कपूर, आदित्य रॉय कपूर, अनन्या पांडे, खुशी कपूर जैसे तमाम सितारों को एक साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। शाहिद कपूर भी अपनी फैमिली के साथ जामनगर के लिए निकल गए हैं। अनिल कपूर और सुनील शेट्टी अपने परिवार के साथ ही एयरपोर्ट पर देखे गए। जॉन अब्राहिम, धोनी और सचिन जैसी दिग्गज हस्तियां भी जामनगर पहुंचे हैं।