50 करोड़ का बजट,10 दिन में कमा डाले 500 करोड़, बॉक्स ऑफिस पर सुनामी ले आई ‘Stree 2’

श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री के पार्ट 2 का क्रेज चढ़ा हुआ है। स्त्री के सीक्वल को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी एक के बाद एक रिकॉर्ड ब्रेक कर डाले हैं। फिल्म ‘स्त्री 2’ के नाम अब नया रिकॉर्ड शामिल हो गया है।

इस समय पर हर किसी के सिर पर सिर्फ और सिर्फ श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री के पार्ट 2 का क्रेज चढ़ा हुआ है। स्त्री के सीक्वल को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी एक के बाद एक रिकॉर्ड ब्रेक कर डाले हैं। फिल्म ‘स्त्री 2’ के नाम अब नया रिकॉर्ड शामिल हो गया है। बीते 10 दिनों से फिल्म लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं और फिल्म का कलेक्शन भी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है|

श्रद्धा कपूर की स्त्री 2 का बजट! 

श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म ‘स्त्री 2’ ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया है। इस फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और फिल्म ने अब तक कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं। फिल्म पहले दिन से ही मोटी कमाई कर रही हैं, जबकि इस फिल्म का बजट उतना बड़ा नहीं है। लाइव मिंट के मुताबिक, मेकर्स ने ‘स्त्री 2’ को महज 50 करोड़ रुपये के बजट में बनाया है।

500 करोड़ के क्लब में हुई शामिल

श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की जोड़ी ने दूसरी बार स्क्रीन पर दस्तक दी है और लोग इस जोड़ी को बहुत पसंद कर रहे हैं। ‘स्त्री 2’ ने अब नया रिकॉर्ड बना डाला है, जी हां फिल्म ने महज 10 दिनों के (Stree 2 box office collection Day 10) अंदर 500 करोड़ रूपये की कमाई कर ली है। ताजा रिपोर्ट के अनुसार, ‘स्त्री 2’ ने दुनियाभर में 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर डाली है। यह गुड न्यूज खुद फिल्म के मेकर्स मैडॉक फिल्म्स ने फैंस के साथ साझा की है।

मेकर्स ने जताई खुशी 

वर्ल्ड वाइड 500 करोड़ से ज्यादा कमाई करने की जानकारी शेयर करते हुए मैडॉक फिल्म्स ने लिखा, ‘स्त्री 2 ने इतिहास में अब तक के सबसे शानदार और हाईएस्ट सेकंड शनिवार दर्ज किया है। इसने शनिवार के साथ कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए,आपके निरंतर प्यार और समर्थन के लिए सभी का धन्यवाद। अभी अपनी टिकटें बुक करें..’ इस फिल्म के बाद श्रद्धा कपूर की फैन फॉलोइंग तेजी से इंस्टाग्राम पर बढ़ रही है और अब फोलोअर्स के मामले में उन्होंने प्रियंका चोपड़ा को भी पीछे छोड़ दिया है।

Munjya full movie HD Hindi – click

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *