55 Years of Amitabh Bachchan In Bollywood

81 साल की उम्र में सीनियर बच्चन ने करियर के 55 दशक़ छू लिए हैं। मग़र, उनका अंदाज़ ऐसा है कि नई उम्र के एक्टर्स भी उनके अंदाज़ के सामने पानी भरते नज़र आते हैं। 55 साल पहले सात हिंदुस्तानी से फिल्म इंडस्ट्री में अपने कदम रखने वाले अमिताभ बच्चन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की इस तस्वीर में उनकी आंख़ों में कैमरे के लेंस और एक तरफ़ बालों की जगह फिल्म कैमरा और उसकी रील नज़र आ रही है।

AI ने दिखाया 55 साल का सफर

AI यानि आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की मदद से बिग बी ने ये तस्वीर बनाई और अपने पोस्ट में लिखा, “इन अनोखे सिनेमा के संसार में 55 साल।” AI ने मुझे इस अहसास को दिखाने में माध्यम दिया। ये तस्वीर जैसे अमिताभ बच्चन (55 Years of Amitabh Bachchan In Bollywood) और सिनेमा के कनेक्शन की वो कहानी एक बार में बता देता है, जिसमें पिछले 55 साल से इंडियन सिनेमा सदी के महानायक को सेलिब्रेट करता नज़र आता है।

दो नहीं, बल्कि चार बार बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड करने वाले सीनियर बच्चन ने अपने 55 साल के फिल्मी करियर में 200 से भी ज़्यादा फिल्में की हैं। जंज़ीर, दीवार, शोले, मुकद्दर का सिकंदर, शराबी, डॉन, सिलसिला, अग्निपथ, अमर-अकबर एंथनी जैसी बेमिसाल फिल्मों में शानदार काम करने वाले बिग बी के किरदारों पर रिसर्च होती है।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *