रवि तेजा की ‘ईगल’ ने वीकेंड में की ताबड़तोड़ कमाई
‘ईगल’ और रजनीकांत की ‘लाल सलाम’ की बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है। ‘लाल सलाम’ और ‘ईगल’ का तीसरे दिन का कलेक्शन सामने आ चुका है।
रवि तेजा की ‘ईगल’ ने तो बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया है। लोगों को फिल्म की कहानी और स्टार कास्ट बहुत पसंद आ रही हैं। वहीं रजनीकांत की ‘लाल सलाम’ सिनेमाघरों में कुछ कमाई करते नहीं दिख रही है। फिल्म ‘ईगल’ और ‘लाल सलाम’ के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है। साउथ की इन दो फिल्मों के अलावा 9 फरवरी को फिल्म ‘लवर’, ‘प्रेमालु’ और ‘अनवेषिपिपिन्न कांडेतुम’ भी रिलीज हुई थी, लेकिन इन साउथ की फिल्मों में रवि तेजा की ‘ईगल’ ने तीसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर कब्जा किए हुए है। रजनीकांत की ‘लाल सलाम’ का तीसरे दिन का कलेक्शन सामने आ चुका है। यहां जानें फिल्म ‘ईगल’ और ‘लाल सलाम’ का दूसरे दिन का बिजनेस…
रवि तेजा की ‘ईगल’ ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 6.1 करोड़ और दूसरे दिन 10.95 करोड़ कमा लिए हैं। वहीं ‘ईगल’ ने तीसरे दिन 4.70 करोड़ का कलेक्शन किया है। जबकि रजनीकांत की ‘लाल सलाम’ ने पहले दिन केवल 4.3 करोड़ का और दूसरे दिन 6.55 करोड़ कमा लिए हैं। रजनीकांत की ‘लाल सलाम’ ने तीसरे दिन 3.00 करोड़ का कलेक्शन किया है। कमाई के मामले में रवि तेजा की ‘ईगल’ फिल्म ‘लाल सलाम’ को शानदार टक्कर देती नजर आ रही है।