कियारा-सिद्धार्थ ने दिल्ली में मनाई पहली वेडिंग एनिवर्सरी
दिल्ली में अपनी पहली वेडिंग एनिवर्सरी पार्टी रखी थी। कपल ने अपने परिवार और दोस्तों के साथ शादी की सालगिरह मनाई है। सिद्धार्थ और कियारा की फोटोज और वीडियो वायरल हो रही हैं।
पहली वेडिंग एनिवर्सरी मनाई है सिड-कियारा की पार्टी की इनसाइड फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। कपल ने अपनी फैमिली के साथ शादी की पहली सालगिरह को सेलिब्रेट किया है। वहीं कियारा-सिद्धार्थ की पहली वेडिंग एनिवर्सरी का पहला वीडियो सामने आ चुका है, जिसमें दोनों परिवार वालों के साथ एंजॉय करते नजर आ रहे हैं। बॉलीवुड के पॉपुलर फेमस कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी बीते दिनों दिल्ली में थे। वहीं हाल ही में कपल को इस सेलिब्रेशन के बाद वैलेंटाइन डे से पहले वेकेशन पर भी जाते हुए स्पॉट किया गया है।
पॉपुलर कपल कियारा-सिद्धार्थ ने जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में परिवार के सदस्यों और दोस्तों की मौजूदगी में पारंपरिक हिंदू समारोह में शादी की। कियारा आडवाणी ने इंस्टाग्राम पर अपनी वेडिंग फोटोज फैंस के साथ शेयर कीं। सिद्धार्थ-कियारा को बॉलीवुड से लेकर साउथ सिनेमा तक के कई स्टार्स ने सोशल मीडिया पर वेडिंग एनिवर्सरी के लिए जमकर बधाइयां दी है।