EWS छात्रवर्ती योजना 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी

EWS छात्र वृति योजना 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी

शिक्षा बोर्ड की तरफ से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए छात्रवृत्ति योजना का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है इसके तहत सरकार की तरफ से जो आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग है उनको छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी ईडब्ल्यूएस छात्रवृत्ति योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन 10 फरवरी से लेकर 25 फरवरी तक भरे जाएंगे इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं।

Ews प्रमाण पत्र , आय प्रमाण पत्र, 10 वी कक्षा प्रमाण पत्र, फीस की मूल रशीद , आवेदक की फोटो , जन आधार कार्ड, आधार कार्ड, बैंक खाता के कॉफी, मूल निवासी प्रमाण पत्र, बी पी एल प्रमाण पत्र , निष्कता प्रमाण पत्र आदि ।

कक्षा 10 में सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से पिछड़े पर्तिभावन छात्र/ छात्राओं को जिन्होंने 80 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हो छात्रवृत्ति के लिए पास होंगे । यह छात्रवृत्ति 2 वर्ष के लिए अर्थात कक्षा 11 व 12 में विद्यालय में नियमित अध्ययनरत होने पर ही देय होगी ।

सेकेंडरी/ प्रेवेशिकी के परिणामस्वरूप प्रदत छात्रवृत्तियां अगले साल के लिए तभी देय होगी जब संबंधित अभ्यर्थी आगे के उच्च अध्ययन से समंधित नियमित विद्यार्थी के रूप में प्रथम प्रयास में ही सफल होकर कम से कम 55 प्रतिशत अंक पूर्ण योग में प्राप्त करे।

EWS छात्रवृत्ति योजना के लाभ _ प्रेविषिका परीक्षा उत्तीर्ण 100 रुपए प्रतिमाह 2 शिक्षण सत्र के लिए 

सेकेंडरी स्कूल परीक्षा उत्तीर्ण 100 रुपए प्रतिमाह 2 शिक्षण सत्र के लिए।

EWS छत्रवर्ती योजना के आवश्यक नियम _ पात्र विद्यार्थियों को स्कूल लॉग इन आईडी से ही बोर्ड वेबसाइट पर ऑनलाइन फॉर्म भरने होंगे , उपरोक्त EWS छात्रवृत्ति छात्र / छात्रा को इसी शर्त पर दी जावेगी कि वह मान्यता प्राप्त संस्थाओं में आगे अध्यन कर रहा है ।

आवेदन फॉर्म शुरू = 10 फरवरी

आवेदन की अंतिम तिथि = 25 फरवरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *