तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ की कमाई में आई गिरावट
शाहिद कपूर और कृति सेनॉन की फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ अच्छी कमाई कर रही है।ये रोमांटिक कॉमेडी फिल्म लोगों को पसंद आ रही है। तभी तो इस फिल्म ने महज चार दिनों में शानदार बिजनेस कर लिया है। जानिए फिल्म ने चौथे दिन कितना कमाई की है।
दोनों की जोड़ी पहली बार पर्दे पर देखने को मिली है, जिसे फैंस का भरपूर प्यार मिल रहा है। दोनों की केमेस्ट्री लोगों के सिर चढ़कर बोल रही है। तभी तो इसका असर फिल्म के कलेक्शन पर भी पड़ रहा है। पहले, दूसरे और तीसरे दिन सिनेमाघरों में अपना दम दिखने के बाद शाहिद-कृति की फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ ने चौथे दिन भी तगड़ी कमाई की है। फिल्म के चौथे देन का कलेक्शन सामने आ गया है। जानिए अब तक फिल्म ने कितने नोट छाप लिए हैं।
पहले दिन भारत में 6.7 करोड़ की कमाई की। वहीं, दूसरे दिन कलेक्शन में जंप आया और कमाई 9.65 करोड़ हो गई, जबकि तीसरे दिन फिल्म ने थोड़ा और आगे जाते हुए 10.75 करोड़ कमाए। वहीं चौथे दिन फिल्म ने 3.75 करोड़ का कलेक्शन किया है। हालांकि ये कलेक्शन फिल्म के बाकी दिनों के कलेक्शन से बेहद कम है। लेकिन देखा जाए तो फिल्म ने अब तक डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 30.85 करोड़ का नेट बिजनेस कर लिया है। वहीं उम्मीद है वैलेंटाइन डे के खास मौके पर फिल्म की कमाई बढ़ सकती है।