हार्ट अटैक के 2 महीने बाद श्रेयस तलपड़े ने बताया हाल
बॉलीवुड के उम्दा एक्टर श्रेयस तलपड़े को लेकर उनकी फैमिली और बॉलीवुड सितारे उस समय काफी परेशान हो उठे थे. जब दिसंबर में उन्हें हार्ट अटैक आया था. वो ‘क्लिनिकली डेड’ हो गए थे. हालांकि अब वह ठीक हैं. अब लगभग 2 महीने के बाद उसी मामले को लेकर श्रेयस ने बातें की. बता दें कि श्रेयस हिंदी और मराठी सिनेमा दोनों में अभिनय किया है. उन्हें ‘डोर’, ‘इकबाल’, ‘ओम शांति ओम’ और ‘गोलमाल’ फ्रेंचाइजी जैसी फिल्मों में के लिए जाना जाता है. आने वाली दिनों में वह ‘वेलकम टू द जंगल’ में दिखाई देंगे .