कंगना के साथ माधवन का दिखेगा जलवा, जल्द आ रही फिल्म
कंगना रनौत
इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर कर फैन्स के लिए खुशखबरी दी है. कंगना रनौत अब जल्द ही आर माधवन के साथ फिल्म में नजर आएंगे. दोनों एक्टर्स की ये जोड़ी 9 साल बाद फिर से बड़े पर्दे पर नजर आने वाली है. इससे पहले 2015 में कंगना रनौत और आर माधवन की फिल्म ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ फिल्म के जरिए बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी.
9 साल बाद फिर से पर्दे पर एक साथ नजर आने वाले हैं. दोनों ने 1 फिल्म साथ करने का फैसला लिया है. दोनों 9 साल बाद फिर से बड़े पर्दे पर रोमांस करते नजर आएंगे. इससे पहले साल 2015 में कंगना और माधवन की फिल्म ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ सुपरहिट रही थी. इससे पहले साल 2011 में आई इसी फिल्म की पहली मूवी ने भी बॉक्स ऑफिस पर जमकर धूम मचाई थी.
2015 में सुपरहिट रही थी जोड़ी
2015 में तनु वेड्स मनु रिटर्न्स फिल्म में आखिरी बार साथ काम किया था. डायरेक्टर आनंद एल राय की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी. फिल्म में कंगना की एक्टिंग की भी जमकर तारीफ की गई थी. साथ ही आर माधवन के किरदार को भी खूब वाहवाही मिली थी. महज 39 करोड़ रुपयों के बजट से बनी इस फिल्म को भारत में लोगों ने जमकर प्यार दिया था. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 243 करोड़ रुपयों से ज्यादा की कमाई की थी. वहीं भारत में ही अकेले फिल्म ने 197 करोड़ रुपयों का कलेक्शन कर सभी के होश उड़ा दिए थे.