Rashmika Mandanna Flight Emergency Landing:
नेशनल क्रश (National Crush) रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) को लेकर लेटेस्ट खबर आ रही है कि उनकी फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग हुई है। इस घटना से न सिर्फ एनिमल एक्ट्रेस बल्कि बाकी यात्री भी डर गए। दरअसल प्लेन में तकनीकी खराबी आने के कारण उसकी इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी। हालांकि इस प्रक्रिया में किसी के भी घायल होने या किसी और तरह के नुकसान की कोई जानकारी नहीं है। जैसे ही ये खबर रश्मिका के फैंस को पता चली तो वो सभी बुरी तरह से डर गए और अभिनेत्री से सही सलामत होने की प्रार्थना करने लगे। ऐसे में एक्ट्रेस ने खुद अपने सही सलामत होने की जानकारी दे दी है।
एनिमल एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर इंस्टा स्टोरी शेयर की है। एक्ट्रेस ने सेल्फी लेते हुए एक फोटो शेयर की है, जिस पर कैप्शन दिया है कि सिर्फ आपकी जानकारी के लिए… आज हम मौत से बच गए। अब ये फोटो सोशल मीडिया पर जंगल में आग की तरह वायरल हो रहा है।