देसी लुक में BAFTA में छाई दीपिका पादुकोण.
बाफ्टा अवॉर्ड्स 2024′ का बीते दिन रविवार को आयोजिन किया है, जिसमें हॉलीवुड की मशहूर हस्तियों के साथ दीपिका पादुकोण भी प्रेजेंटेटर को तौर पर नजर आईं। इस दौरान उन्होंने एक्टर जोनाथन ग्लेजर को बाफ्टा अवॉर्ड दिया।
बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का नाम ब्रेन विथ ब्यूटी हसीनाओं की लिस्ट में शुमार है। दीपिका ने सिर्फ खूबसूरत, और बेहतरीन एक्ट्रेस हैं, बल्कि वो काफी टैलेंटेड भी हैं। अपनी एक्टिंग स्किल्स और कातिलाना लुक के चलते दीपिका बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक की फिल्मों में अपना बिखेर चुकी हैं। वहीं अब दीपिका ने एक बार फिर अपने टैलेंट के दम पर देश का नाम रोशन किया है।
BAFTA में छाई दीपिका
दीपिका पादुकोण ने इस साल बॉफ्टा अवॉर्ड्स में डेब्यू किया है। दीपिका ने जिस तरह बीते साल ऑस्कर्स स्टेज पर बतौर प्रेजेंटर धामाका किया था, ठीक वैसे ही एक्ट्रेस बाफ्टा अवॉर्ड्स 2024 (ब्रिटिश अकेडमी फिल्म अवार्ड्स) में बतौर प्रेजेंटर भी छा गई।बाफ्टा फिल्म अवार्ड्स 2024 में ‘पद्मावत’ एक्ट्रेस ने ‘द जोन ऑफ इंटरेस्ट’ के लिए एक्टर जोनाथन ग्लेजर को ‘बेस्ट फिल्म नॉट इन इंग्लिश लैग्वेज’ का अवॉर्ड दिया है। इस दौरान एक्ट्रेस का लुक भी देखने लायक था।