भड़कीं आयशा टाकिया- न तो शोहरत में दिलचस्पी और ना ही फिल्मों में, मुझे छोड़ दो

आयशा टाकिया ने उन लोगों को करारा जवाब दिया है जो उनके लुक्स पर ताना मार रहे थे। आयशा टाकिया ने कहा कि उन्हें फिल्मों में इंट्रेस्ट नहीं है और कोई वापसी नहीं करनी है। आयशा ने कहा कि वह अपनी जिंदगी में खुश हैं और लोग उन्हें भूल जाएं और चिंता छोड़ दें।

हाल ही एक्ट्रेस आयशा टाकिया को जब मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, तो लोग हैरान रह गए। यूजर्स ने एक्ट्रेस को उनके लुक्स के लिए ताने मारने शुरू कर दिए। किसी ने कहा कि आयशा टाकिया ने सर्जरी से ऐसा हाल बना लिया तो किसी ने कहा कि बढ़ती उम्र की वजह से उनका ऐसा हो गया है। कुल मिलाकर, सोशल मीडिया पर आयशा टाकिया के लुक्स का ऑपरेशन कर दिया गया। आयशा भी अपने लिए ऐसा माहौल और लोगों को वाहियात कमेंट पढ़कर हैरान रह गईं। वह गुस्से से आगबबूला हो गईं और एक पोस्ट में गुस्सा निकाला।

2011 के बाद आयशा टाकिया ने छोड़ दीं फिल्में

आयशा टाकिया ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी, और फिर वह कुछ म्यूजिक वीडियोज में नजर आईं। फाल्गुनी पाठक के गाने ‘मेरी चुनर उड़ उड़ जाए’ से वह रातोंरात छा गई थीं। इसके बाद आयशा टाकिया ने फिल्मों में एंट्री और ‘टार्जन: द वंडर कार’ व सलमान खान के साथ ‘वॉन्टेड’ जैसी फिल्में कीं। आयशा टाकिया ने 2011 तक फिल्मों में काम किया और फिर दूरी बना ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *