Dada Saheb Phalke Awards: SRK

Dada Saheb Phalke Awards 2024: शाहरुख खान को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड्स 2024 में बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. मंगवार को देर रात आयोजित हुए इन अवॉर्ड्स में शाहरुख खान की फिल्म जवान फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर चुना गया है. इस अवॉर्ड को जीतने के बाद शाहरुख खान ने फैन्स का शुक्रिया कहा है.

आज मंगवार को देर शाम ‘दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड 2024’ का आयोजन किया गया था. इस अवॉर्ड में शाहरुख खान ने बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीता है. शाहरुख खान को उनकी फिल्म जवान के लिए बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. इस अवॉर्ड के जीतने पर शाहरुख खान ने ज्यूरी का धन्यवाद दिया है. साथ ही कहा कि मुझे आखिरी मिनट तक इस अवॉर्ड के जीतने का अहसास नहीं था. अवॉर्ड जीतने के बाद शाहरुख खान ने कहा, ‘सारी ज्यूरी का मुझे इस सम्मान के लिए चुने जाने पर शुक्रिया अदा करता हूं.

कई साल से मुझे बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड नहीं मिला था. इसके बाद से मुझे लगने लगा था कि अब ये अवॉर्ड मुझे नहीं मिलेगा. मैं इस अवॉर्ड को पाकर बेहद खुश हूं. मुझे अवॉर्ड्स हमेशा से ही अच्छे लगते हैं और आकर्षित करते हैं. मैं थोड़ा लालची हूं. मैंने लोगों का मनोरंजन करने की कोशिश की है. अब मुझे लगता है कि मेरी मेहनत रंग लाई है. मैं जवान देखने वाले दर्शकों का भी शुक्रिया करता हूं. जिन्होंने फिल्म को और मेरी एक्टिंग को इतना प्यार दिया है.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *