पीएम नरेंद्र मोदी ने दी रकुल-जैकी को शादी की बधाई
21 फरवरी को रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने शादी कर ली है. इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी न्यूली वेडिंग कपल को शादी की बधाई दी है.
भारत के प्रधानमंत्री अक्सर भारतीय सिनेमा को प्रोत्साहित करते रहते हैं. वो देश के हर मुद्दे पर बात करते हैं चाहे वो किसी भी क्षेत्र से जुड़ा हो. अब उन्होंने रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी को उनकी शादी की बधाई दी. इस बधाई पत्र में उन्होंने उन्हें शादी की कुछ बातें भी बताईं.
वो पोस्ट काफी वायरल हो रहा है. उसमें लिखा है कि शादी की जर्नी किस चीज पर चलती और टिकी रहती है. चलिए आपको बताते हैं पीएम के उस पोस्ट पर रकुल और जैकी के लिए क्या-क्या लिखा है?
ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर पीएम मोदी का लेटर शेयर किया गया है. इसके कैप्शन में लिखा है, ‘पीएम नरेंद्र मोदी ने न्यूली मैरिड कपल ने जैकी भगनानी और रकुल प्रीत सिंह को बधाई दी.’ इसके साथ ही एक लंबा लिखा हुआ लेटर भी शेयर किया है. जिसमें पीएम ने रकुल-जैकी को बधाई देते हुए कुछ बातें लिखी हैं.
लेटर में लिखा है, ‘जैकी और रकुल जीवनभर के लिए विश्वास और साथ का सफर शुरू कर रहे हैं. उनकी शादी के मौके पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. कपल के लिए आने वाला साल अच्छा हो और ये नए अवसर को खोजने में सफल हों. कपल के दिल, दिमाग और कार्य एक हों. हर समय एक-दूसरे के साथ रहें, अपने सपनों और आकांक्षाओं को भी ये साकार करें. सोच-समझकर और जिम्मेदारियों को संभालें. दूल्हा दुल्हन एक दूसरे की खामियों को स्वीकार करें और जीवनभर इस यात्रा में भागीदार बने रहें.’