WPL 2024 ओपनिंग सेरेमनी का रंगारंग आगाज
वीमेंस लीग 2024 का शानदार आगाज हो गया है। ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स ने अपनी परफॉर्मेंस से समां बांध दिया है। सुपरस्टार शाहरुख खान समेत शाहिद कपूर, कार्तिक आर्यन, वरुण धवन और टाइगर श्रॉफ ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में फैंस को मंत्रमुग्ध कर दिया।
शाहरुख खान
-टाउन के किंग खान वीमेंस प्रीमियर लीग 2024 के ओपनिंग सेरेमनी का हिस्सा रहे। शाहरुख खान ने फिल्म पठान के सुपरहिट गाने ‘झूमे जो पठान…’ पर शानदार डांस किया। सुपरस्टार की एंट्री होते ही स्टेडियम तालियों और सीटियों से गूंज उठा। परफॉर्मेंस के बाद बाहशाह ने सभी टीमों की कप्तानों को मंच पर बुलाया और सभी के साथ फोटो शूट करवाया।
इसके साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा