Crakk -Article 370 Box Office Collection Day 2:
यामी गौतम (Yami Gautam) की फिल्म ‘आर्टिकल 370’ (Article 370) और विद्युत जामवाल (Vidyut Jamwal) की फिल्म ‘क्रैक जीतेगा तो जिएगा‘(Crakk jeetega to jiega) के ट्रेलर के सामने आते ही फैंस के बीच में इनका बज बना हुआ था। ऐसे में 23 फरवरी 2024 को दोनों मूवी ने एक साथ सिनेमाघरों में एंट्री मारी। हालांकि दोनों फिल्मों की कहानी शानदार है। ऐसे में सभी को ये जानने की बेसब्री है कि कौन सी फिल्म ने बाजी मारी और कौन सी फिल्म कमाई के मामले में पीछे रही है। आइए जानते हैं ‘क्रैक’ और ‘आर्टिकल 370’ के दूसरे दिन का कलेक्शन कैसा रहा।
आर्टिकल 370’ का कैसा रहा हाल?
यामी गौतम की फिल्म ‘आर्टिकल 370’ का लोगों को कब से इंतजार था। अब मूवी को रिलीज हुए 2 दिन पूरे हो गए हैं। यामी की शानदार एक्टिंग को लोगों ने पसंद किया है। अब फिल्म का दूसरे दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है।
रिपोर्ट के अनुसार, यामी गौतम की फिल्म ‘आर्टिकल 370’ ने रिलीज के दूसरे दिन 7.50 करोड़ रुपये की कमाई की है। अब फिल्म का टोटल कलेक्शन 13.4 करोड़ रुपये हो गया है।
‘क्रैक जीतेगा तो जिएगा‘ का कैसा रहा कलेक्शन
विद्युत जामवाल की ‘क्रैक जीतेगा तो जिएगा‘ को रिलीज हुए 2 दिन हो गए हैं। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 4.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं अब क्रैक के दूसरे दिन का भी कलेक्शन सामने आ गया है।
रिपोर्ट के अनुसार, क्रैक ने 2.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। ऐसे में फिल्म का टोटल कलेक्शन 7 करोड़ रुपये हो गया है।